गन्‍ना मूल्‍य भुगतान में मुरादाबाद की चीनी म‍िलों को लानी होगी तेजी, डीएम ने द‍िए न‍िर्देश

चीनी मिल रानी नांगल द्वारा कृषकों से खरीदे गए गन्ने की मात्रा 32.93 लाख क्विंटल के सापेक्ष 24 दिसंबर तक का भुगतान 9046.49 लाख क्विंटल कर दिया गया है। चीनी मिल बिलारी द्वारा कृषकों से खरीदे गए गन्ने की मात्रा 29.64 लाख क्विंटल कर दिया गया है।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Sat, 08 Jan 2022 12:57 PM (IST) Updated:Sat, 08 Jan 2022 12:57 PM (IST)
गन्‍ना मूल्‍य भुगतान में मुरादाबाद की चीनी म‍िलों को लानी होगी तेजी, डीएम ने द‍िए न‍िर्देश
चीनी मिलों द्वारा गन्ना मूल्य भुगतान की जिलाधिकारी ने की समीक्षा।

मुरादाबाद, जागरण संवाददाता। जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने शिविर कार्यालय पर चीनी मिलों की गन्ना मूल्य भुगतान की समीक्षा बैठक की। अध्यक्षता करते हुए चीनी मिलों द्वारा भुगतान में और तेजी लाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने चीनी मिलों द्वारा स्वीकृत कराई गई कैश क्रेडिट लिमिट, टैगिंग आदेशों, गोदामों में डिजिटल लााकर स्थापित करने तथा समिति अंशदान के भुगतान आदि के संबंध में चीनी मिलों को आवश्यक निर्देश द‍िए।

बैठक में जिला गन्ना अधिकारी ने बताया कि वर्तमान पेराई सत्र 2021-22 में जनपद मुरादाबाद की चीनी मिल बेलबाडा द्वारा कृषकों से खरीदे गए गन्ने की मात्रा अंकन 31.75 लाख क्विंटल के सापेक्ष भुगतान 3874.07 लाख रुपये कर दिया गया है। चीनी मिल रानी नांगल द्वारा कृषकों से खरीदे गए गन्ने की मात्रा 32.93 लाख क्विंटल के सापेक्ष 24 दिसंबर तक का भुगतान 9046.49 लाख क्विंटल कर दिया गया है। चीनी मिल बिलारी द्वारा कृषकों से खरीदे गए गन्ने की मात्रा 29.64 लाख क्विंटल कर दिया गया है। चीनी मिल अगवानपुर द्वारा कृषकों से खरीदे गए गन्ने की मात्रा 35.59 लाख क्विंटल के सापेक्ष का भुगतान 4904.64 लाख रुपये कर दिया गया है। इस प्रकार जिले की चीनी मिलों द्वारा कृषकों को अब तक 21912.81 लाख रुपये का भुगतान किया जा चुका है। जिले की चीनी मिलों द्वारा अब तक कुल 129.91 लाख क्विंटल गन्ना कृषकों से खरीदते हुए 129.62 क्विंटल गन्ने की पेराई की जा चुकी है। तथा 12.35 लाख क्विंटल चीनी का उत्पादन किया जा चुका है।

chat bot
आपका साथी