Moradabad coronavirus news : बैंक कर्मचारियों समेत 129 संक्रमित, एक की मौत

Moradabad coronavirus news जिले में लगातार बढ़ती कोरोना मरीजों की संख्‍या ने स्‍वास्‍थ्‍य महकमे की नींद उड़ा दी है। सोमवार को 129 कोरोना संक्रमित हुए हैं और एक बुजुर्ग की संक्रमण से मौत हुई है। 110 लोगों की संक्रमण को मात देने पर छुट्टी दी गई है।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Mon, 21 Sep 2020 09:23 PM (IST) Updated:Mon, 21 Sep 2020 09:23 PM (IST)
Moradabad coronavirus news : बैंक कर्मचारियों समेत 129 संक्रमित, एक की मौत
बैंक कर्मचारियों समेत 129 संक्रमित, एक की मौत।

मुरादाबाद। मुरादाबाद में लगातार कोरोना मरीजों की संख्‍या बढ़ रही है। सोमवार को 129 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। 

रामगंगा विहार, प्रभात मेडिकल स्टोर, मंगुपुरा पाकबड़ा, पुतलीघर रोड लाइनपार, सहसपुर, टीडीआइ सिटी, होटल ग्रांड साईं, सिविल लाइन, ज्ञानी वाली बस्ती लाइनपार, कैनरा बैंक, मिलन विहार, प्रेमनगर सिविल लाइन, बलदेवपुरी पीतलबस्ती, इमामबाड़ा अगवानपुर, आकाश होम, ढकियापुर, बुद्धि विहार, सहसपुर तिगरी, बलदेवीपुरी, सब्जीमंडी गोविंद नगर, सम्राट अशोक नगर, रेलवे कालोनी लाइनपार, एकता कालोनी, शाताब्दी होंडा रामपुर रोड, लाजपतनगर, पीलीकोठी, सूर्य नगर लाइनपार, दादूपुर, गैलेक्सी अपार्टमेंट, कलेक्ट्रेट, विकास नगर, हिमगिरी कालोनी, स्योंडारा, मानसरोवर कालोनी, चंद्रनगर, स्टेट बैंक ऑफ पटियाला, सिरकोई भूड़ मंदिर वाली गली, हाथी खाना भट्टी स्ट्रीट, रामभरोसे स्कूल बनवटा गंज, जिगर कालोनी में कोरोना संक्रमितों की पुष्टी हुई है। वहीं मुहल्ला बारादरी के रहने वाले 65 वर्षीय बुजुर्ग की टीएमयू में मौत हुई है। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ दिनेश कुमार प्रेमी ने बताया कि सोमवार को 129 कोरोना संक्रमित हुए हैं और एक बुजुर्ग की संक्रमण से मौत हुई है। 110 लोगों की संक्रमण को मात देने पर छुट्टी दी गई है।

chat bot
आपका साथी