Lockdown in Moradabad : जिले में कहीं भी रहते हों, दूध, दवा, राशन और सब्जी चाहिए तो इन नंबरों पर मिलाएं फोन Moradabad News

लॉकडाउन में दवा और दूध के लिए अब आपको बाहर नहीं निकलना पड़ेगा। एक फोन करने पर ही आपके घर पर ये चीजें आसानी से उपलब्ध हो जाएंगी।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Fri, 27 Mar 2020 11:41 PM (IST) Updated:Sun, 29 Mar 2020 01:40 AM (IST)
Lockdown in Moradabad : जिले में कहीं भी रहते हों, दूध, दवा, राशन और सब्जी चाहिए तो इन नंबरों पर मिलाएं फोन  Moradabad News
Lockdown in Moradabad : जिले में कहीं भी रहते हों, दूध, दवा, राशन और सब्जी चाहिए तो इन नंबरों पर मिलाएं फोन Moradabad News

मुरादाबाद, जेएनएन। अब लॉकडाउन में किसी को दवा, दूध और राशन के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। इसके लिए एसएसपी अमित पाठक ने होम डिलीवरी की व्यवस्था कराकर अच्छी पहल की है। इसके लिए जिले भर के 665 मेडिकल स्टोरों की सूची तैयार कराई है। सभी मेडिकल स्टोर संचालकों के नंबर भी सूची में हैैं। पुलिस ने मेडिकल स्टोर के मालिकों से कह दिया कि दवा के लिए किसी को दिक्कत नहीं होनी चाहिए। फोन करने पर दवा आपको लोगों के घर तक पहुंचानी होगी। मेडिकल स्टोर के स्वामियों ने होम डिलीवरी के लिए सहमति भी दी है। आपको दवा चाहिए तो मेडिकल स्टोर के मोबाइल नंबर पर फोन करना होगा। इसी तरह पुलिस ने कड़ी मेहनत करके दूध की डेरियों और दूध विक्रेताओं की भी सूची तैयार की है। शहर ही नहीं देहात में भी फोन करते ही आपके पास दूध पहुंच जाएगा।  

लॉकडाउन में राहत पहुंचाने की योजना

लॉकडाउन में सीमित समय पर जरूर चीजों की दुकानें खुल रहीं लेकिन होम डिलीवरी का इंतजाम होने पर दुकानों पर भीड़ नहीं लगेगी। इससे संक्रमण का खतरा भी कम रहेगा। दवा और दूध समेत अन्य जरूरी चीजों के लिए लोगों को बाहर निकलना पड़ रहा है। इस कवायद से काफी राहत मिलेगी।

एसएसपी अमित पाठक ने बताया लोगों को परेशानी नहीं होने दी जाएगी। आवश्यक सुविधाएं लोगों तक पहुंचाने के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है। शहर ही नहीं देहात में भी फोन करने पर मेडिकल संचालक दवा घर पहुंचाएंगे। इसी तरह दूध की होम डिलीवरी की व्यवस्था कर दी गई है। फोन करते ही दवा और दूध आपके घरपहुंच जाएगा।

होम डिलीवरी के लिए जारी होंगे पास 

एसएसपी ने बताया कि हो डिलीवरी करने वाले दुकानदारों का पुलिस प्रशासन पूरा सहयोग करेगा। उनके डिलीवरी ब्वॉय को पास जारी किए जाएंगे जिससे उन्हें कोई परेशान न करे। 

नवीं वाहिनी पीएसी में खुली फल व सब्जी की दुकान

नवीं वाहिनी पीएसी के सेना नायक अशोक कुमार शुक्ल ने बताया कि पीएसी परिसर में करीब एक हजार जवान व उनके परिवार रहते हैं। परिसर में जीवन यापन करने वालों की कुल तादाद करीब पांच हजार है। महामारी कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए पूरे परिसर को आइसोलेट कर दिया गया है। बाहरी व्यक्ति का प्रवेश प्रतिबंधित है। अंदर से बाहर जाने वालों तक से पूछताछ हो रही है। परिसर के लोगों को फल और सब्जी लेने के लिए बाहर न जाना पड़े इसलिए परिसर में ही फल और सब्जी की दुकान खुलवा दी गई है। 

chat bot
आपका साथी