Indian Railways : अब ट्रेन में ब‍िना ट‍िकट पकड़े जाने पर भर सकेंगे कैशलेस जुर्माना, एटीएम कार्ड से करें भुगतान

अब ट्रेनों में टिकट बनाना हो या जुर्माना देना हो इसके लिए कैश देने की आवश्यकता नहीं होगी बल्कि यात्री एटीएम कार्ड से भुगतान कर पाएंगे। मंडल रेल प्रशासन ने 501 चेकिंग स्टाफ को स्वाइप मशीन दी गई हैं।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Fri, 16 Jul 2021 01:20 PM (IST) Updated:Fri, 16 Jul 2021 01:20 PM (IST)
Indian Railways : अब ट्रेन में ब‍िना ट‍िकट पकड़े जाने पर भर सकेंगे कैशलेस जुर्माना, एटीएम कार्ड से करें भुगतान
मंडल के चेकिंग स्टाफ को दिए गए 501 स्वैप मशीन।

मुरादाबाद, जागरण संवाददाता। अब ट्रेनों में टिकट बनाना हो या जुर्माना देना हो, इसके लिए कैश देने की आवश्यकता नहीं होगी, बल्कि यात्री एटीएम कार्ड से भुगतान कर पाएंगे। मंडल रेल प्रशासन ने 501 चेकिंग स्टाफ को स्वाइप मशीन दी गई हैं। इसी मशीन से टिकट व रसीद भी बनाई जाएंगी।

रेल प्रशासन कैशलेस भुगतान को लेकर गंभीर है। यात्रियों को कैशलेस भुगतान के लिए अपील की जा रही है। रेलवे प्रशासन ने माल ढुलाई के किराए का भुगतान भी कैशलैस कराने की व्यवस्था कर रखी है। आरक्षण बुकिंग काउंटर व जनरल टिकट बुकिंग काउंटर पर एटीएम द्वारा भुगतान करने के लिए स्‍वाइप मशीन लगा रखी है। स्टेशनों पर खाने का भुगतान कैशलेस करने की व्यवस्था पहले ही की जा चुकी है। ट्रेनों में टिकट चेकिंग करने के दौरान बिना टिकट यात्रा करते पकड़े जाने या ट्रेन में टीटीई द्वारा टिकट बनाने पर यात्रियों को नकद भुगतान करना पड़ता है। रेल प्रशासन ने कैशलैस भुगतान के लिए मंडल के 501 टिकट चेकिंग स्टाफ को स्‍वाइप मशीन उपलब्ध कराई है। इसके द्वारा यात्री कैशलैस जुर्माना या टिकट बनवा सकते हैं। हालांकि पेटीएम द्वारा भुगतान की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। स्‍वाइप मशीन से भुगतान लेने के साथ टीटीई व चेकिंग स्टाफ टिकट या जुर्माना का रसीद तक बना सकते हैं। मंडल रेल प्रशासन दूसरे चरण में शेष पांच सौ चेकिंग स्टाफ को स्‍वाइप मशीन उपलब्ध कराने की योजना बनाई है। सहायक वाणिज्य प्रबंधक नरेश सिंह ने बताया कि 501 चेकिंग स्टाफ को स्‍वाइप मशीन उपलब्ध कराई गई है। यात्रियों से कैशलैस जुर्माना आदि का भुगतान करने की अपील की जा रही है। कैशलैस भुगतान के लिए यात्रियों को जागरूक किया जा रहा है।

​​​​​यह भी पढ़ें :-

Assembly Election 2022 : गुन्नौर में हुई शिवपाल यादव की एंट्री तो बदल जाएंगी सपा की राजनीतिक परिस्थितियां

जनसंख्या न‍ियंंत्रण कानून पर ओवैसी का बड़ा बयान, कहा-खुद ही घट रही जनसंख्‍या, कानून से बढ़ जाएगा गर्भपात

यूपी की स‍ियासत गरमा रहे ओवैसी, मुरादाबाद में बोले-व‍िधानसभा चुनाव में पूरे प्रदेश में उतारेंगे प्रत्‍याशी

सपा के गढ़ में ओवैसी बिगाड़ेंगे सियासी समीकरण, यूपी के बड़े नेताओं को खलने लगी है कार्यक्रम में उमड़ती भीड़

chat bot
आपका साथी