Indian Railways : हापुड़ यार्ड में मालगाड़ी के इंजन समेत दो बोगी पटरी से उतरी, चार ट्रेेनों का संचालन प्रभाव‍ित

हापुड़ यार्ड में मालगाड़ी के इंजन समेत दो बोगी पटरी से उतर गई। जिसके कारण राजधानी एक्सप्रेस समेत चार ट्रेनें बीच रास्ते में रुकी रहीं। दो घंटे बाद रेल मार्ग चालू कर दिया है। शनिवार दोपहर 3.45 बजे खाली मालगाड़ी हापुड़ यार्ड में आ रही थी।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Sun, 18 Jul 2021 06:25 AM (IST) Updated:Sun, 18 Jul 2021 06:25 AM (IST)
Indian Railways : हापुड़ यार्ड में मालगाड़ी के इंजन समेत दो बोगी पटरी से उतरी, चार ट्रेेनों का संचालन प्रभाव‍ित
राजधानी समेत चार ट्रेनें बीच रास्ते में रुकी।

मुरादाबाद, जागरण संवाददाता। हापुड़ यार्ड में मालगाड़ी के इंजन समेत दो बोगी पटरी से उतर गई। जिसके कारण राजधानी एक्सप्रेस समेत चार ट्रेनें बीच रास्ते में रुकी रहीं। दो घंटे बाद रेल मार्ग चालू कर दिया है। शनिवार दोपहर 3.45 बजे खाली मालगाड़ी हापुड़ यार्ड में आ रही थी। लाइन बदलने वाले प्वाइंट पर आते ही इंजन व उसके पीछे लगी गार्ड बोगी पटरी से उतर गई। रेलवे प्रशासन ने गाजियाबाद-मुरादाबाद के बीच रेल यातायात बंद करा द‍िया। घटना की सूचना मिलते ही शाम 4:24 बजे मुरादाबाद से दुर्घटना राहत ट्रेन हापुड़ के लिए भेजी गई। 

रेल प्रशासन ने मालगाड़ी के पीछे से बोगी को काटकर अलग कर दिया और ट्रेन संचालन शुरू करा दिया। इसके कारण डिब्रूगढ़ जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस, मुजफ्फरपुर जाने वाली सप्तक्रांति एक्सप्रेस, बरेली जाने वाली आला हजरत एक्सप्रेस, दानापुर जाने वाली जनसाधारण एक्सप्रेस दो घंटे तक बीच रास्ते में रुकी रही। दुर्घटना इंजन को देर रात तक उठाने का काम किया गया। दुर्घटना के कारण खोजने के लिए सुपरवाइजर स्तर पर प्राथमिक जांच भी शुरू कर दी गई है। यह जानकारी प्रवर मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने दी। 

​​​​​यह भी पढ़ें :-

अभिनेता सोनू सूद ने फ‍िर द‍िखाया बड़ा द‍िल, एयर एंबुलेंस से मुरादाबाद के मरीज को हैदराबाद भिजवाया

फर्जीवाड़ा कर पत्‍नी को द‍िलाई पुलिस की नौकरी, अनबन होने पर कर दी श‍िकायत, आरोप‍ित पुलिस कर्मी न‍िलंब‍ित

Family Love Story : हेड कांस्टेबल पिता ने प्यार के लिए क‍िया था मतांतरण, अब बेटा दूसरे संप्रदाय की किशोरी को लेकर फरार

chat bot
आपका साथी