ट्रेन हादसे के बाद आइजी रमित शर्मा पहुंचे स्टेशन, यात्रियों का हालचाल जाना Moradabad news

लखनऊ से नई दिल्ली जा रही डबल डेकर ट्रेप मुरादाबाद स्टेशन पहुंचने ही वाली कि अचानक कोच सी-5 के दो पहिए बेपटरी हो गए।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Sun, 06 Oct 2019 01:12 PM (IST) Updated:Sun, 06 Oct 2019 01:12 PM (IST)
ट्रेन हादसे के बाद आइजी रमित शर्मा पहुंचे स्टेशन, यात्रियों का हालचाल जाना Moradabad news
ट्रेन हादसे के बाद आइजी रमित शर्मा पहुंचे स्टेशन, यात्रियों का हालचाल जाना Moradabad news

मुरादाबाद, जेएनएन। लखनऊ से दिल्ली जा रही एसी डबल डेकर ट्रेन रविवार सुबह मुरादाबाद यार्ड में बेपटरी हो गई। ट्रेन के सी-5 कोच के दो पहिया पटरी से उतर गए। हादसे के बाद यात्रियों को स्टेशन लाया गया। दुर्घटना से आक्रोशित यात्रियों ने  सुरक्षा में लापरवाही के आरोप लगाए। हादसे के बाद बड़ी संख्या में सिविल पुलिस मुरादाबाद स्टेशन पहुंच गई ताकि किसी भी स्थिति से निपटा जा सके। दोपहर में आइजी रमित शर्मा ने भी एसपी सिटी अंकित मित्तल के साथ स्टेशन पहुंचकर यात्रियों से उनका हालचाल जाना। आइजी नेे यात्रियों को जल्‍द ही उनके गंतव्‍य तक पहुंचाने का भरोसा दिलाया। 

लखनऊ से नई दिल्ली जा रही डबल डेकर ट्रेन मुरादाबाद स्टेशन पहुंचने ही वाली कि अचानक कोच सी-5 के दो पहिए बेपटरी हो गए। झटका लगते ही लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया। इसके कारण कोच अधिक दूरी तक पटरी पर नहीं घिसटे। वहीं तेज झटका लगते ही यात्रियों में हड़कंप मच गया। तमाम यात्री अनहोनी की आशंका के चलते ट्रेन रुकते ही कोच से बाहर आ गए। थोड़ी देर बाद मंडलीय अधिकारी भी पहुंचे। कोच सी-5 के दो पहिए पटरी से उतरे थे। इसके चलते इंजन और उसके पीछे के चार कोचों को मुरादाबाद रेलवे स्टेशन रवाना किया गया। 

chat bot
आपका साथी