मुरादाबाद में आराम से रह रहा था 22 साल से लापता रामपुर का हिस्ट्रीशीटर, ऐसे पुलिस की पकड़ में आया

History Sheeter of Rampur arrested in Moradabad यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर पुलिस अपराधियों और हिस्ट्रीशीटरों पर नजर रख रही है। इस प्रयास में पुलिस के हाथ 22 साल से लापता हिस्ट्रीशीटर लग गया। वह मुरादाबाद में रह रहा था। पुलिस उसे पूछताछ के लिए थाने लेकर आई।

By Samanvay PandeyEdited By: Publish:Sun, 23 Jan 2022 04:57 PM (IST) Updated:Sun, 23 Jan 2022 04:57 PM (IST)
मुरादाबाद में आराम से रह रहा था 22 साल से लापता रामपुर का हिस्ट्रीशीटर, ऐसे पुलिस की पकड़ में आया
पुलिस उसे पूछताछ के लिए थाने लेकर आई। जानकारी करने के बाद उसे छोड़ दिया।

रामपुर, जेएनएन। History Sheeter of Rampur arrested in Moradabad : विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस सतर्क है। पेशेवर अपराधियों और हिस्ट्रीशीटरों पर नजर रख रही है। इस प्रयास में सैफनी थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली। 22 साल से लापता हिस्ट्रीशीटर को खोज निकाला। वह मुरादाबाद में मकान बनाकर रह रहा था। पुलिस उसे पूछताछ के लिए थाने लेकर आई। जानकारी करने के बाद उसे छोड़ दिया।

सैफनी थाना प्रभारी प्रवीन कटियार ने बताया कि सैफनी थाना क्षेत्र के ग्राम भजनपुर का निवासी मोहम्मद आरिफ पुत्र मोहम्मद जान 22 साल पहले अपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहता था। उसके अपराधिक कृत्यों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने 11 अगस्त 1999 को उसकी हिस्ट्रीशीट खोली थी। हिस्ट्रीशीट खुलते ही वह क्षेत्र से गायब हो गया। तब से ही पुलिस उसकी लगातार तलाश कर रही थी।

विधानसभा चुनाव को लेकर एक बार फिर सैफनी पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर की तलाश शुरू की। इस बार मेहनत रंग लाई। उसके मुरादाबाद में होने की जानकारी हाथ लगी। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद उसका मुरादाबाद में पता ढूंढ लिया। वह मुरादाबाद के थाना बिलारी क्षेत्र में श्यौडांरा गांव में परिवार के साथ रह रहा है। वहां उसने अपना मकान भी बना लिया और लकड़ी का कारोबार कर रहा है। उसे सैफनी थाने लाकर पूछताछ की गई। वर्तमान में वह 48 साल का है और सामान्य लोगों की तरह रह रहा है। अब उसकी हिस्ट्रीशीट की फाइल मुरादाबाद के बिलारी थाने स्थानांतरित की जाएगी।

chat bot
आपका साथी