ग्राम प्रधान आगे बढ़ाएंगे रामगंगा स्वच्छता अभियान

रामगंगा अभियान के तहत मूंढ़ापांडे ब्लॉक में प्रधानों को शपथ दिलाते ब्लॉक प्रमुख ललित कौशिक।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Wed, 29 May 2019 02:15 AM (IST) Updated:Wed, 29 May 2019 06:11 AM (IST)
ग्राम प्रधान आगे बढ़ाएंगे रामगंगा स्वच्छता अभियान
ग्राम प्रधान आगे बढ़ाएंगे रामगंगा स्वच्छता अभियान
मुरादाबाद : दैनिक जागरण का रामगंगा स्वच्छता अभियान शुरुआत से पूर्व ही लोगों के बीच अपनी जगह बना रहा है। अभियान से जुडऩे के लिए लोग सामने आ रहे हैं। रामगंगा के किनारे बसे गांवों के प्रधान भी इस अभियान में सहयोग के लिए आगे आए हैं। मंगलवार को मूंढापांडे ब्लाक में ब्लाक प्रमुख ललित कौशिक की अध्यक्षता में ग्राम प्रधानों व ग्राम प्रधान प्रतिनिधियों की सभा हुई। इसमें शामिल ग्राम प्रधानों ने रामगंगा के महत्व पर चर्चा करते हुए कहा कि रामगंगा केवल नदी है, यह जीवनदायिनी है। हम इसे कहीं बेहतर समझ सकते हैं। हम सभी के गांव रामगंगा किनारे बसे हैं, इसलिए हमारे लिए इसका महत्व और भी बढ़ जाता है। नदी के प्रदूषित होने की सीधी मार हम पर भी पड़ती है, जबकि इसमें हमारा कोई दोष नहीं है। महानगर से गुजरते हुए नदी में इतनी गंदगी और रासायनिक पदार्थ मिलते हैं कि पानी जहरीला हो जाता है। जब नदी आगे बहते हुए हमारे गांवों के नजदीक से होकर गुजरती है तो उस गंदे पानी का प्रभाव हमारे खेतों और जानवरों के साथ गांव वालों पर भी दिखाई देता है। उनका कहना था कि केमिकल युक्त पानी के जरिए खेतों की उर्वरता शक्ति कम हो जाती है, जो फसल होती है, उसमें भी हानिकारक तत्व पहुंचते हैं। जानवरों में चारे के माध्यम से, नदी किनारे पर चरते हुए और पानी पीने से उनमें भी कई प्रकार की बीमारियां हो रही हैं। जबकि किसान भी जब खेतों में काम करते हैं और बच्चे नदी के पानी में नहाते हैं तो उन्हें त्वचा संबंधी रोग हो जाते हैं। ऐसे में नदी के स्वच्छ होने पर सीधे-सीधे उन्हें भी लाभ होगा। इस अभियान से जुड़कर वे केवल नदी को ही स्वच्छ नहीं करेंगे, बल्कि अपने लिए भी कार्य करेंगे। ब्लाक प्रमुख ललित कौशिक ने कहा कि रामगंगा को स्वच्छ बनाने के लिए हम सभी को आगे आना चाहिए। एक जून को लालबाग काली मंदिर घाट से स्वच्छता अभियान की शुरुआत हो रही है, इसमें सभी शामिल होकर सहयोग करें। इसके बाद सभी को रामगंगा स्वच्छता अभियान में सहयोग व श्रमदान का संकल्प दिलाया गया।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी