अमरोहा के गजरौला में पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़, दारोगा व सिपाही को गोली लगी, दो बदमाश भी घायल

Amroha Gajraula UP Police-Criminal Encounter मुरादाबाद मंडल के अमरोहा के गजरौला में पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इसमें दो पुलिस कर्मी घायल हो गए। पकड़े गए दोनों बदमाशों के ख‍िलाफ कई थानों में मुकदमे दर्ज हैं।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Sat, 03 Apr 2021 03:38 PM (IST) Updated:Sat, 03 Apr 2021 03:38 PM (IST)
अमरोहा के गजरौला में पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़, दारोगा व सिपाही को गोली लगी, दो बदमाश भी घायल
बदमाशों के भी पैरों में लगी गोली, कांकाठेर-तिगरी मार्ग पर हुई मुठभेड़।

मुरादाबाद, जेएनएन। Amroha Gajraula UP Police-Criminal Encounter : मुरादाबाद मंडल के अमरोहा के गजरौला में पुलिस व बदमाशों में मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान एक दारोगा व सिपाही को गोली लगने से वे गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं दोनों बदमाशों के पैरों में भी गोलियां लगी हैं। घायल पुलिसकर्मी व बदमाशों को सरकारी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

शनिवार की पूर्वाह्न अतरासी में चेकिंग के दौरान काले रंग की अपाचे बाइक सवार दो बदमाश फायरिंग करते हुए फरार हुए थे। इसके बाद पुलिस बदमाशों का पीछा करने लगी। जानकारी मिलते ही गजरौला पुलिस भी सूचना के आधार पर दोनों बदमाशों की तलाश में जुट गई। हाईवे पर पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी कि दोनों बदमाश पुलिस को देख कर फिर दौड़ने लगे। यह बदमाश गांव ओसीता के कट से होते हुए गांव तिगरी के जंगल में पहुंच गए । यहां पर पुलिस ने उन्हें पकड़ने का प्रयास किया तो फायरिंग कर दी। इस दौरान बदमाशों की एक गोली दारोगा रजनीश कुमार के उल्टे हाथ में व हेड कांस्टेबल मेघ सिंह के पैर में लगी।

पुलिस की जवाबी फायरिंग में दोनों बदमाशों की पैर में गोली लगने से वह भी घायल हो गए। इसके बाद पुलिस ने दोनों बदमाशों को पकड़ लिया। पकड़े गए बदमाश जिला हापुड़ के थाना सिंभावली क्षेत्र के गांव राजपुर निवासी रजा मोहम्मद उर्फ रजुआ पुत्र इम्तियाज व थाना हाफिजपुर के गांव घुघराला निवासी दिलशाद पुत्र असलुफ हैं। इसके बाद घायल पुलिसकर्मी व बदमाशों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया।

उधर घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक सुनीति भी मौके पर पहुंच गईं। प्रभारी निरीक्षक आरपी शर्मा ने बताया कि पकड़े गए दोनों बदमाशों ने ही 24 मार्च को गजरौला के मोहल्ला लक्ष्मी नगर में दूध कारोबारी, उसके बाद हसनपुर व थाना सैदनगली में लूटपाट की वारदात को भी अंजाम दिया था। उनके खिलाफ उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जनपदों के थानों में भी मुकदमे दर्ज हैं। 

यह भी पढ़ें :-

यूपी पुलिस के हेड कांस्‍टेबल का बड़ा फैसला, प्रधानी के ल‍िए छोड़ दी नौकरी, अब मांग रहे वोट, टीम संग आतंकवादी को कर चुके हैं ढेर

मुरादाबाद में निर्वाचन कर्मी ही करा रहे फर्जीवाड़ा, एक रुपये मूल्‍य की मतदाता सूचियां जनसेवा केंद्र पर 300 रुपये में बेची गईं

Panchayat Election 2021 : मतदाताओं को रसगुल्ले बांटने में फंसे प्रधान पद के दावेदार, रिपोर्ट दर्ज

साइबर ठगों से रहें सावधान, ऑनलाइन एफडी के जरिए पल में ही बैंक खाते खाली कर रहे जालसाज

chat bot
आपका साथी