मुरादाबाद में जानिए कितने लोगों को अभी नहीं कोरोना वैक्सीन, सर्वे में आए चौंकाने वाले आंकड़े

Corona Vaccination Update चुनाव से पहले सभी का वैक्सीनेशन कराए जाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने सर्वे शुरू कराया है। 24 से 29 जनवरी तक सर्वे होना है। चार दिन के सर्वे में टीकाकरण नहीं कराने वालों का सच सामने आया है।

By Samanvay PandeyEdited By: Publish:Sat, 29 Jan 2022 01:50 PM (IST) Updated:Sat, 29 Jan 2022 01:50 PM (IST)
मुरादाबाद में जानिए कितने लोगों को अभी नहीं कोरोना वैक्सीन, सर्वे में आए चौंकाने वाले आंकड़े
18 साल या उससे अधिक उम्र के प्रथम-सेकेंड डोज 49,766 बाकी

मुरादाबाद, जेएनएन। Corona Vaccination Update : चुनाव से पहले सभी का वैक्सीनेशन कराए जाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने सर्वे शुरू कराया है। 24 से 29 जनवरी तक सर्वे होना है। चार दिन के सर्वे में टीकाकरण नहीं कराने वालों का सच सामने आया है। जिले के सभी ब्लाक अन्य स्थानों पर किए गए सर्वे में 65, 224 लोगों का टीकाकरण नहीं हो पाया है। इसमें 15-17 साल की उम्र के 15,458 किशोरों की संख्या निकलकर सामने आई है।

18 साल और इससे अधिक उम्र के प्रथम डोज में 29111, सेकेंड डोज 20655 टीकाकरण से वंचित हैं। इसको लेकर माइक्रो प्लानिंग की जा रही है। इसके बाद उन सभी लोगों से बातचीत करके उन्हें टीके के फायदे के बारे में बताया जाएगा। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण जरूरी है। प्रतिरक्षण अधिकारी डा. दीपक वर्मा ने बताया कि टीकाकरण नहीं कराने वालों की पूरी जानकारी दर्ज की जा रही है। इसके तहत सभी के घर टीमें जाकर टीका लगाएंगी। जिससे सौ फीसद टीकाकरण का लक्ष्य पूरा किया जा सके।

सीएचसी, 15-17 टीकाकरण से छूटे, प्रथम डोज, सेकेंड डोज,

भोजपुर, 2075, 353, 984,

बिलारी, 1674, 951, 1001,

डिलारी, 3784, 6480, 3204,

कांठ, 329, 395, 587,

कुंदरकी, 3012, 15634, 9339,

मूंढापांडे, 628, 375, 1085,

ताजपुर, 1558, 1143, 1394,

ठाकुरद्वारा, 412, 485, 602,

मुरादाबाद शहर, 1990, 3295, 2459,

क्या कहते हैं अधिकारीः डिप्टी सीएमओ और सर्वे के नोडल अधिकारी डा. संजीव बेलवाल ने बताया कि टीकाकरण नहीं कराने वालों की जानकारी की गई है। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार उन क्षेत्रों में जाएंगी। जहां कम टीकाकरण हुआ है। या जिन्होंने पहली खुराक लेकर दूसरी डोज नहीं लगवाई है। ऐसे लोगों की भी डीटेल तैयार की जा चुकी है।

chat bot
आपका साथी