आश्रय आवासों की जगह बनेगी कालोनी, चार को होनी है एमडीए बोर्ड की बैठक

MDA Action Plan एमडीए बो़र्ड की बैठक चार दिसंबर को होना प्रस्तावित है। इसमें कई अहम मसलों पर चर्चा होनी है। मंजूरी म‍िलने पर उन पर काम भी शुरू हो जाएगा। आश्रय आवासों को तोड़कर बसाए जाने वाली कॉलोनी में छोटे प्लाट बनाए जाएंगे।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Thu, 26 Nov 2020 05:00 PM (IST) Updated:Thu, 26 Nov 2020 05:00 PM (IST)
आश्रय आवासों की जगह बनेगी कालोनी, चार को होनी है एमडीए बोर्ड की बैठक
अब चार दिसंबर को होगी एमडीए बोर्ड की बैठक

मुरादाबाद, जेएनएन। MDA Action Plan। कोरोना संक्रमण के शोर के बीच मंडलायुक्त के आदेश पर मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के बोर्ड की बैठक टाल दी गई। लेकिन, इसे ज्यादा आगे नहीं बढ़ाया गया है। अब एमडीए बो़र्ड की बैठक चार दिसंबर को होना प्रस्तावित है। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर फैसले होने हैं।

पहला मुद्दा को सोर्सिंग हब को ठेके पर दिए जाने का है। इसके अलावा सबसे सबसे अहम मसला एकता कॉलोनी से सटे आश्रय आवासों का है। इन आवासों को तोड़कर कॉलोनी विकसित करने का खाका तैयार कर लिया गया है। अब नए साल में ही आश्रय आवासों को तोड़कर नई कॉलोनी बसाए जाने का काम शुरू होगा। चार दिसंबर को होने वाली मुरादाबाद विकास प्राधिकरण बोर्ड बैठक आयुक्त कार्यालय के सभागार में ही होगी। मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के सचिव सर्वेश गुप्ता ने बताया कि बोर्ड की मीटिंग में शहर के विकास से संबंधित कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा होगी। इन प्रस्तावों को अंतिम रूप देने के लिए काम लगभग पूरा हो गया है। सभी अधिकारियों ने मिलकर चर्चा होने वाले मामलों का खाका तैयार कर लिया है।

करीब 20 साल से जर्जर पड़े आश्रय आवासों को तोड़कर नई कॉलोनी विकसित किए जाने के लिए बोर्ड के सामने प्रस्ताव रखा जाना है। सम्भल रोड को एमडीए बोर्ड पहले ही औद्योगिक क्षेत्र घोषित कर चुका है। रामपुर रोड और बिजनौर रोड को औद्योगिक क्षेत्र बनाने के लिए विस्तार से चर्चा होनी है। उम्मीद है कि इन प्रस्तावों को मंजूरी मिल ही जाएगी। प्राधिकरण के बोर्ड की मुहर लगने के बाद ही काम शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि आश्रय आवासों को तोड़कर बसाए जाने वाली कॉलोनी में छोटे प्लाट बनाए जाएंगे। इनमें कुछ कामर्शियल प्लाट भी बनाए जाने हैं। एमडीए बोर्ड की बैठक के बाद कार्यालय को शिफ्ट करने के लिए काम होना है। इस दिशा में भी हमने काम शुरू कर दिया है।

chat bot
आपका साथी