प्रेमी ने रास्ते का कांटा हटाने के लिए की रूमा की हत्या

जागरण संवाददाता, मुरादाबाद : तीन दिन पहले कटघर थानाक्षेत्र के गांगन पुल के नीचे मिले गर्भवती क

By JagranEdited By: Publish:Fri, 01 Dec 2017 02:36 AM (IST) Updated:Fri, 01 Dec 2017 02:36 AM (IST)
प्रेमी ने रास्ते का कांटा हटाने के लिए की रूमा की हत्या
प्रेमी ने रास्ते का कांटा हटाने के लिए की रूमा की हत्या

जागरण संवाददाता, मुरादाबाद : तीन दिन पहले कटघर थानाक्षेत्र के गांगन पुल के नीचे मिले गर्भवती के शव की शिनाख्त समाचार पत्रों के माध्यम से उसके भाइयों ने की। पुलिस ने कार्रवाई करने के बाद शव दोनों भाइयों के सुपुर्द कर दिया। गजरौला के कांकाठेर निवासी अरविंद और प्रिंस गुरुवार को कटघर थाने पहुंचे। उन्होंने बताया कि उन्हें समाचार पत्रों के माध्यम से जानकारी मिली है कि गांगन के नीचे शव मिला था। फोटो के माध्यम से दोनों भाइयों ने युवती की पहचान की। कांकाठेर निवासी अरविंद और प्रिंस ने बताया कि उनके माता पिता की मृत्यु हो चुकी है। बहन रूमा (22) की शादी पीलीभीत के पूरनपुर निवासी युवक से दो साल पहले की थी। रूमा विदा होकर पति के साथ गई थी। जब पहली विदाई के बाद वह वापस आई तो उसके बाद पति के घर नहीं गई। वह गजरौला निवासी प्रेमी विनोद के साथ रहने लगी। उधर दोनों भाइयों को रूमा के ससुराल में होने की जानकारी थी जबकि वह अपने प्रेमी विनोद के साथ कोर्ट मैरिज करके रह रही थी। पति के परिवार वालों को जब जानकारी हुई तो उन्होंने परिवार वालों के माध्यम से उसे बुलाने का प्रयास किया। न आने पर पीलीभीत निवासी रूमा के पति ने दूसरी शादी कर ली। परिवार वालों का कहना है कि विनोद रूमा को पत्नी की तरह गजरौला में रखता था। कुछ दिन से विनोद रूमा से पीछा छुड़ाना चाहता था। जिसके कारण दोनों के बीच विवाद होने लगा था। घटना के दिन विनोद ने गजरौला में रूमा की हत्या की और शव लेकर कार से कटघर पहुंचा। गांगन के पास पहुंचकर उसने रूमा का शव नीचे फेंक दिया और चला आया।

------------------------

60 किलोमीटर तक नहीं चेक हो पाई कार

निकाय चुनाव के ठीक पहले हाईवे पर बैरियर लगा दिए गए थे, चेकिंग शुरू कर दी गई थी। सीमाएं भी सील थीं। पुलिस लगातार चेकिंग कर रही थी। चार पहिया वाहनों की सघन चेकिंग के निर्देश दिए गए थे। उसके बाद भी विनोद हत्या के बाद शव को कार में रखकर उसे ठिकाने लगाने के लिए 60 किलोमीटर तक चला आया। रास्ते में न तो उसे बैरियर पर रोका गया और न ही किसी पुलिस के वाहन ने उसे रोका।

युवती की शिनाख्त होने के बाद परिजनों से घटना की जानकारी की जा रही है। जल्द ही हत्यारोपी की गिरफ्तारी की जाएगी।

आशीष श्रीवास्तव, एसपी सिटी मुरादाबाद

chat bot
आपका साथी