आधा घंटा बाद उतरवाए जूते

मुरादाबाद : केजीके पीजी कॉलेज में नकल रोकने के उद्देश्य से छात्रों के जूते परीक्षा शुरू होने के आधा

By Edited By: Publish:Sun, 05 Jul 2015 02:22 AM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2015 02:22 AM (IST)
आधा घंटा बाद उतरवाए जूते

मुरादाबाद : केजीके पीजी कॉलेज में नकल रोकने के उद्देश्य से छात्रों के जूते परीक्षा शुरू होने के आधा घंटा बाद उतरवाए गए। हालांकि इस दौरान कुछ परीक्षार्थियों ने जूता नहीं उतारे। इसे लेकर कुछ छात्रों में नाराजगी भी देखी गई।

रिजल्ट घोषित न होने पर नाराजगी

केजीके महाविद्यालय में बीकॉम तृतीय वर्ष का परीक्षाफल अब तक घोषित न किए जाने से छात्र नाराज हैं। पंकज गुज्जर, विनीत पोसवाल, शशांक जौहरी, बंटी गुज्जर, अमित व चकित चौधरी ने परीक्षा परिणाम घोषित न किए जाने पर नाराजगी जताई है। इनका कहना है कि विवि में एमकॉम की काउंसिलिंग हो रही है और हम इसमें भाग लेने से वंचित हैं।

chat bot
आपका साथी