जोश और जज्बे के साथ तिरंगे को सलाम

मुरादाबाद : गणतंत्र दिवस पर पुलिस लाइन में परेड की सलामी मंडलायुक्त सुधीर गर्ग ने ली। इस दौरान सराहन

By Edited By: Publish:Wed, 28 Jan 2015 02:08 AM (IST) Updated:Wed, 28 Jan 2015 02:08 AM (IST)
जोश और जज्बे के साथ तिरंगे को सलाम

मुरादाबाद : गणतंत्र दिवस पर पुलिस लाइन में परेड की सलामी मंडलायुक्त सुधीर गर्ग ने ली। इस दौरान सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को सम्मानित भी किया गया।

पुलिस लाइन मैदान में 26 जनवरी को मंडलायुक्त सुधीर गर्ग ने झंडारोहण किया। राष्ट्रगान से पूरा पुलिस लाइन गूंज उठा। इस दौरान उन्होंने शांति के प्रतीक कबूतरों को हवा में उड़ाया। परेड की कमांड सीओ क्राइम महेश कुमार ने की। इस दौरान सर्वोत्तम प्लाटूनों का चयन किया गया। इसमें सशस्त्र पुलिस प्रथम, पीएसी प्लाटून का द्वितीय के साथ महिला प्लाटून को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इन प्लाटूनों का नेतृत्व कर रहे अफसरों को सम्मानित किया गया। इनमें उपनिरीक्षक अनिल कुमार, उपनिरीक्षक रघुराज सिंह के साथ महिला प्लाटून से मुनेश चौधरी शामिल रहे। सीएफओ विचित्र कुमार सिंह को मंडलायुक्त ने पुलिस पदक के साथ प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम में जिला जज सुखलाल कटारिया, डीआइजी गुलाब सिंह, डीएम दीपक अग्रवाल, एसएसपी लव कुमार, पीटीसी पुलिस उपाधीक्षक पूनम सिरोही, आकांक्षी मौजूद रही।

:::::::::::::::::::::::::::::

इनको मिला सम्मान

विधि विज्ञान प्रयोगशाला- अरूण कुमार शर्मा- वैज्ञानिक अधिकारी

-आपराधिक घटना का सफल अनावरण

1-धु्रव कुमार थानाध्यक्ष-कुंदरकी

2-रामचंद्र सिंह रावत-उप निरीक्षक -कुंदरकी

3-अशोक कुमार शर्मा-उपनिरीक्षक-कुंदरकी

4-सोबी कुमार-निरीक्षक-कुंदरकी

5-मोनू ढाका-निरीक्षक-कुंदरकी

6-अरुण कुमार-निरीक्षक-कुंदरकी

7-मोनू राणा-निरीक्षक-कुंदरकी

8-सोनपाल -निरीक्षक-कुंदरकी

-कानून एवं व्यवस्था

ओमकार सिंह-थानाध्यक्ष-पाकबड़ा

नीरज कुमार-थानाध्यक्ष-मझोला

जसवंत सिंह-कांस्टेबल-नागफनी

-सर्विलांस टीम

1-अरविंद मोहन शर्मा-प्रभारी निरीक्षक-सर्विलांस टीम

2-अजय कुमार-हेड कांस्टेबल

3-दिनेश कुमार-कांस्टेबल

4-नवल किशोर-कांस्टेबल

-इंटेलीजेंस विंग

1-योगेन्द्र सिंह-प्रभारी इंटेलीजेंस

2-तेज सिंह-कांस्टेबल

3-प्रदीप यादव-कास्टेबल

4-राजन ंिसंह-कांस्टेबल

5-नूर मोहम्मद-कांस्टेबल

6-शिव कुमार सिंह-कांस्टेबल

7-जितेन्द्र कुमार

-सीसीटीएनएस सेल

1-प्रशांत सिंह-कांस्टेबल

-गोपनीय कार्यालय

1-अर्जुन सिंह-उपनिरीक्षक

-यातायात

1-सुमित कुमार-कांस्टेबल

-नगर नियंत्रण कक्ष

1-रामनरेश वर्मा-प्रधान प्रचालक

-स्थानीय अभिसूचना इकाई

1-प्रदीप कुमार पालीवाल-उपनिरीक्षक

2-जावेद कमाल-उपनिरीक्षक

-साइबर सेल

1-ललित कुमार

-परिवहन शाखा

1-लाल सिंह-कांस्टेबल

बाक्स:1

पीटीएस में हुआ झंडारोहण

पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में डीआइजी नवनीत कुमार राणा ने झंडा रोहण किया। इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक बलवंत चौधरी, आरआइ छदामी लाल के साथ अन्य लोग मौजूद रहे।

बाक्स-2

पीएसी आइजी ने फहराया तिरंगा

पश्चिमी जोन आइजी कार्यालय में आइजी बृजभूषण ने ध्वजा रोहण किया। इस दौरान उन्होंने सराहनीय सेवा सम्मान से कांस्टेबल देवेन्द्र सिंह व कार्यालय बाबू राजकुमार को सम्मानित किया।

chat bot
आपका साथी