युवा संसद में युवाओं को किया गया जागरूक

मड़िहान के ग्राम सभा रैकरी में नेहरू युवा केंद्र युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में ब्लॉक स्तरीय पड़ोस युवा संसद का आयोजन राधेश्याम आगवेंद्र इंटर कॉलेज रैकरी में आयोजित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Feb 2020 08:31 PM (IST) Updated:Wed, 19 Feb 2020 08:31 PM (IST)
युवा संसद में युवाओं 
को किया गया जागरूक
युवा संसद में युवाओं को किया गया जागरूक

जासं, कलवारी (मीरजापुर) : मड़िहान के ग्राम सभा रैकरी में नेहरू युवा केंद्र युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में ब्लॉक स्तरीय पड़ोस युवा संसद का आयोजन राधेश्याम आगवेंद्र इंटर कॉलेज रैकरी में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि गोपालदास यादव ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर चर्चा किया। यह भी कहा कि बेटियों को बेटो के सामान देखा जाए। बेटियों को बेटों से कम नहीं है। इन्हें बेटों के बराबर सम्मान दिया जाए। प्रधानाचार्य इंद्रपाल सिंह ने कहा कि योग करने से शरीर स्वस्थ रहता है। उन्होंने कहा कि नेहरू युवा केंद्र के माध्यम से बच्चों में जागरूकता फैलाई जा रही है यह बहुत अच्छा एवं सराहनीय कार्य है। इस मौके पर योगी लालजी विश्वकर्मा, प्रीति आर्य, असलम खान, अरशद खान, मुनेर खान आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी