दो माह से ट्रांसफार्मर खराब, अंधेरे में कट रहा जीवन

संकट -ग्रामीणों ने विद्युत विभाग से लगाई गुहार अब तक नहीं हुई सुनवाई -डीएम से ट्रांसफाम

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Oct 2020 04:53 PM (IST) Updated:Wed, 14 Oct 2020 10:56 PM (IST)
दो माह से ट्रांसफार्मर खराब, अंधेरे में कट रहा जीवन
दो माह से ट्रांसफार्मर खराब, अंधेरे में कट रहा जीवन

जागरण संवाददाता, हलिया (मीरजापुर) : स्थानीय विकास खंड के ग्राम पंचायत देवहट तालाघाट अनुसूचित जनजाति बस्ती (मुसहर) में सौभाग्य योजना के तहत लगाया गया ट्रांसफार्मर दो माह से खराब पड़ा है। इसके कारण बस्ती के अलावा गांव के लोग अंधेरे में जीवन यापन करने को विवश है। ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों से कई बार गुहार लगाई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।

सौभाग्य योजना के तहत 25 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाया गया है, लेकिन दो माह पूर्व खराबी आने के कारण बिजली गुल हो गई। ग्रामीणों का आरोप है कि ट्रांसफार्मर की खराबी दूर करने लिए सौभाग्य योजना के ठीकेदार व विद्युत विभाग से दर्जनों बार शिकायत की गई, इसके बावजूद फाल्ट ठीक नहीं किया गया। ग्रामीण हिछलाल, रंगीलाल, राजेंद्र, मुंदर, महेंद्र, रामलाल आदि ने जिलाधिकारी से ट्रांसफार्मर बदलवाकर आपूर्ति बहाल कराने की मांग की है। इस संबंध में जेई सौभाग्य योजना सुरेश पटेल ने बताया कि ट्रांसफार्मर में फाल्ट आया है। इसकी सूचना ट्रांसफार्मर लगाने वाली कंपनी को दे दी गई है, जल्द ही मरम्मत कार्य कराकर बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी