शौचालय की छत में पटिया नहीं, टिन शेड का इस्तेमाल

जागरण संवाददाता, जिगना (मीरजापुर) : छानबे क्षेत्र के 97 ग्राम पंचायतों में स्वच्छता अभियान के तह

By JagranEdited By: Publish:Fri, 19 Jan 2018 07:35 PM (IST) Updated:Fri, 19 Jan 2018 07:35 PM (IST)
शौचालय की छत में पटिया नहीं, टिन शेड का इस्तेमाल
शौचालय की छत में पटिया नहीं, टिन शेड का इस्तेमाल

जागरण संवाददाता, जिगना (मीरजापुर) : छानबे क्षेत्र के 97 ग्राम पंचायतों में स्वच्छता अभियान के तहत शौचालयों के निर्माण में मानक की अनदेखी की शिकायतें सामने आ रही हैं। कहीं पानी की टंकी ही नहीं है तो कहीं शौचालय की छत सीमेंट की चादर से बना दी गई है। ग्रामीणों का आरोप है कि सरकार गांवों को खुले में शौच मुक्त बनाने के लिए शौचालय निर्माण कराने के लिए पानी की तरह पैसा बहा रही है लेकिन इसमें पूरी तरह से धांधली की जा रही है। क्षेत्र के लोगों ने जांच कर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

छानबे क्षेत्र के 97 ग्राम पंचायतों में अब तक 24 हजार आठ सौ चौंतीस शौचालयों का निर्माण कराया गया। जिस पर अब तक कुल 29 करोड़ अस्सी लाख आठ हजार रूपये खर्च किए जा चुके हैं। इसमें गगा के किनारे वह 34 गांव भी है जो पहले चरण में चयनित हुए हैं। अभी भी चार से पांच गावों में गंगा के किनारे जिनमे लगभग पांच सौ शौचालय बनने हैं। क्षेत्र के बरबटा, चितौली, बौडई, नदिनी, निफरा, सुपंथा, डगहर, तिलई आदि ग्राम पंचायतों में शौचालय निर्माण में मानक की खुलेआम अनदेखी कि जा रही है। इस संबंध में छानबे ब्लाक कोटार्डिनेटर मनीष कुमार ने बताया लाख हिदायत के बाद भी कुछ लोग मानक के विपरित कार्य कर रहे है। शिकायत मिल रही सभी ग्राम पंचायतों में जांच कराई जाएगी तथा दोषियों के खिलाफ कार्रवाई भी होगी।

chat bot
आपका साथी