रेल अधिकारियों ने यात्रियों को दी स्वच्छता की सीख

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : स्थानीय रेलवे स्टेशन पर रविवार को रेल अधिकारियों संग रेल तथा सफाई कर्मिय

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Sep 2018 06:16 PM (IST) Updated:Sun, 16 Sep 2018 06:16 PM (IST)
रेल अधिकारियों ने यात्रियों को दी स्वच्छता की सीख
रेल अधिकारियों ने यात्रियों को दी स्वच्छता की सीख

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : स्थानीय रेलवे स्टेशन पर रविवार को रेल अधिकारियों संग रेल तथा सफाई कर्मियों ने दैनिक जागरण के स्वच्छता पखवारा के तहत जागरूकता रैली निकालकर यात्रियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। रैली तीनों प्लेटफार्म के अलावा स्टेशन परिसर में भ्रमण करने के बाद प्लेटफार्म एक पर पहुंचकर सभा में तब्दील हो गई। सभा में इलाहाबाद रेल मंडल के सहायक कार्मिक अधिकारी एसए खान ने कहा कि स्टेशन पर गंदगी नहीं फैलाना चाहिए। जगह-जगह डस्टबीन लगाए गए है उसका प्रयोग करें तो गंदगी नहीं होगी और प्लेटफार्म हमेशा चमकता रहेगा।

उन्होंने कहा कि गंदगी फैलाने से तमाम प्रकार के कीड़े मकोड़े पैदा होते हैं जिससे बीमारी फैलती है और लोग उसकी जद में आकर बीमार हो जाते है। स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत बनाना है तो सभी को जागरूक होना होगा। उन्होंने कहा कि दैनिक जागरण के अभियान सराहनीय होते हैं। स्टेशन अधीक्षक रवींद्र कुमार ने कहा कि स्टेशन ही नहीं कही भी गंदगी नहीं करना चाहिए। अपने घरों के आसपास तथा घरों के अंदर सफाई रखने से कोई भी व्यक्ति बीमार नहीं होता है। सीएमआई आरपी मीना ने कहा कि स्टेशन परिसर के अलावा कालोनी को भी स्वच्छ रखना चाहिए। कालोनीवासियों से अपील किया कि अगर कही भी कूड़े करकट फैले हो तो उसे हटाने के लिए संबंधित विभाग को जरुर जानकारी दे। जिसे तत्काल हटाया जाए सके। उन्होंने कहा कि साथ ही घरों के आसपास कूड़े को न फेंके और उसे कूड़ा गाड़ी आने पर उस पर रख दें। इस मौके पर समस्त रेलकर्मियों के अलावा सफाई कर्मी शामिल थे।

chat bot
आपका साथी