छह माह पूर्व बने आधा दर्जन संपर्क मार्ग ध्वस्त

मझवां विकास खंड के आधा दर्जन संपर्क मार्गों का छह माह पूर्व लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्माण कराया गया था लेकिन मानक की अनदेखी के चलते अब मार्ग उखड़ने लगी है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Jun 2019 09:43 PM (IST) Updated:Mon, 17 Jun 2019 06:24 AM (IST)
छह माह पूर्व बने आधा 
दर्जन संपर्क मार्ग ध्वस्त
छह माह पूर्व बने आधा दर्जन संपर्क मार्ग ध्वस्त

जागरण संवाददाता, जमुआं (मीरजापुर) : मझवां विकास खंड के आधा दर्जन संपर्क मार्गों का छह माह पूर्व लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्माण कराया गया था लेकिन मानक की अनदेखी के चलते अब मार्ग उखड़ने लगी है। इस दौरान कई जगह सड़क गड्ढों में तब्दील हो गई है। जिससे लोगों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्रवासियों ने सड़क निर्माण कराने वाले संबंधित अधिकारी व ठेकेदार के खिलाफ जांच कर कार्रवाई करने के साथ सड़क मरम्मत कराने की मांग की है।

मझ़वा विकास खंड में छह माह पूर्व लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाई गई जमुआ बाजार से हीरापुर वाया जयापुर संपर्क मार्ग, नरायनपुर गेट से रेलवे लाइन तक मार्ग, जमुआ बाजार से दुनाई संपर्क मार्ग, बधवा शिव मंदिर से बधवा संपर्क मार्ग आदि मार्गो का निर्माण कराया गया था। रोड पर बरसात होने के पूर्व ही जगह-जगह गड्ढे हो गए और जमुआ बाजार में प्रत्येक बरसात में जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने से हर साल सड़क पर पानी में डूब जाता है। वाराणसी जाने का मुख्य मार्ग होने से आने वाले समय में जनता को काफी दिक्कतों को सामना करना पड़ सकता है। जिला प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने के लिए ग्राम प्रधान गोरही अखिलेश द्विवेदी, ग्राम प्रधान नरायनपुर सुरेंदर कुमार पटेल, प्रधान दुनाई राजन कुमार, प्रधान पति बधवा प्रमोद उपाधयाय आदि ने मार्ग मरम्मत कराने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी