शिक्षण संस्थानों में भी विश्वकर्मा जयंती पर आयोजित हुए कार्यक्रम

भगवान विश्वकर्मा जयंती के उपलक्ष्य में शिक्षण संस्थानों में भी कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चुनार में प्रभारी प्राचार्या डा. मंजू शर्मा की अध्यक्षता में विश्वकर्मा जयंती मनाई गई। प्राचार्या ने विश्वकर्माजी पूरे ब्रह्मंड के सृजन व निर्माण का देवता बताया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Sep 2018 08:36 PM (IST) Updated:Mon, 17 Sep 2018 08:36 PM (IST)
शिक्षण संस्थानों में भी विश्वकर्मा जयंती पर आयोजित हुए कार्यक्रम
शिक्षण संस्थानों में भी विश्वकर्मा जयंती पर आयोजित हुए कार्यक्रम

जागरण संवाददाता, चुनार (मीरजापुर) : भगवान विश्वकर्मा जयंती के उपलक्ष्य में शिक्षण संस्थानों में भी कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चुनार में प्रभारी प्राचार्य डा. मंजू शर्मा की अध्यक्षता में विश्वकर्मा जयंती मनाई गई। प्राचार्य ने विश्वकर्मा को पूरे ब्रह्मांड के सृजन व निर्माण का देवता बताया। डा. रजनीश, डा. अर¨वद कुमार, डा. शेफालिका राय ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। संचालन डा. भाष्कर द्विवेदी ने किया। इस दौरान डा. कुसुमलता, डा. अरुणेश, डा. राजेंद्र कुमार, डा. नलिनी ¨सह आदि मौजूद थे

अहरौरा : नगर के वनस्थली स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सोमवार को विश्वकर्मा जयंती के उपलक्ष्य में पूजन एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया। अध्यक्षता प्राचार्य डा. रामलोचन ने किया। संगोष्ठी में बीए की छात्रा रस्मिका प्रजापति तथा छात्र राहुल गुप्ता, डा. देवी प्रसाद, कैलाश यादव, डा. उधम ¨सह ने भी अपने विचार व्यक्त किए। संचालन डा. सुरेश यादव ने किया। इसके साथ ही नगर एव आसपास कें क्षेत्रों मे देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की जयंती हर्षोल्लास पूर्वक मनायी गयी । क्षेत्र कें प्राथमिक विद्यालयों में विश्वकर्मा जयंती कें अवसर पर बच्चों को उनके विषय मे जानकारी दी गई। इसके साथ ही क्रशर कटर प्लांटों पर भी भगवान विश्वकर्मा का पूजन अर्चन कर प्रसाद वितरित किया गया।

कैलहट : कैलहट व आसपास के क्षेत्रों में सोमवार को भगवान विश्वकर्मा की जयंती धूमधाम से मनायी गई। इस अवसर पर विश्वकर्मा समाज के लोगों और लौह कार्य करने वाले लोगों ने विधिवत हवन पूजन के साथ मूर्ति स्थापित कर पूजा पाठ किया और प्रसाद वितरित किया। इस अवसर पर जगह जगह भजन,कीर्तन आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गये।

chat bot
आपका साथी