एकता दिवस के रूप में सरदार पटेल को नमन

नगर समेत आसपास के क्षेत्र में सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई। इस अवसर पर शिक्षण संस्थाओं में कार्यक्रम आयोजित कर बच्चों को सरदार पटेल के बारे में बताया गया। वहीं कई संस्थाओं द्वारा भी विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 31 Oct 2019 08:40 PM (IST) Updated:Thu, 31 Oct 2019 11:15 PM (IST)
एकता दिवस के रूप में सरदार पटेल को नमन
एकता दिवस के रूप में सरदार पटेल को नमन

जागरण संवाददाता, चुनार (मीरजापुर) : नगर समेत आसपास के क्षेत्र में सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई। इस अवसर पर शिक्षण संस्थाओं में कार्यक्रम आयोजित कर बच्चों को सरदार पटेल के बारे में बताया गया। वहीं कई संस्थाओं द्वारा भी विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

ग्लेनहिल स्कूल चुनार में सरदार पटेल की जयंती और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्य तिथि संकल्प दिवस के रूप में मनाई गई। इस अवसर पर बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई। विद्यालय की प्रशासिका रेणुका पांडेय व प्रधानाचार्य डीके मिश्रा ने माल्यार्पण के साथ दीप प्रज्जवलित किया। इस अवसर पर अध्यक्ष आफताब अहमद व संचालिका स्वाति पांडेय समेत अन्य शिक्षक व छात्र छात्राएं मौजूद थीं। नगर के जेएस पब्लिक स्कूल में भी सरदार पटेल जयंती एकता दिवस के रूप में मनाई गई। इस अवसर पर डायरेक्टर अखिलेश सिंह, प्रिसिपल रीपिका सेठ, राजेंद्र प्रसाद मिश्रा थे।

-छत्रपति क्रांति परिषद द्वारा निकाली गई सरदार शोभा यात्रा

छत्रपति क्रांति परिषद के बैनर तले युवाओं ने सरदार शोभा यात्रा निकाली। शोभायात्रा में शामिल लोग सरदार पटेल के जयकारे लगाते चल रहे थे। पाहों बाजार में कांग्रेस जिलाध्यक्ष शिवकुमार सिंह पटेल, सपा जिला उपाध्यक्ष सुनील सिंह पटेल, अरुण पटेल व रमेश पटेल ने झंडा दिखाकर शोभायात्रा को रवाना किया। इस अवसर पर मनोज राणा, अनूप सिंह, प्रतीक सिंह, प्रवीण सिंह, अनुराग सिंह थे। सांसद ने सरदार पटेल की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

नरायनपुर : राष्ट्रीय अध्यक्ष अपना दल एस व पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने गुरुवार को सरदार पटेल के 144वीं जयंती के अवसर पर पटेल त्रिमोहानी नरायनपुर स्थित सरदार बल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। माल्यार्पण कार्यक्रम के बाद पूर्व राज्यमंत्री मीरजापुर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के रवाना हुई। उनके साथ राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पटेल, डा. अनिल सिंह, धनंजय सिह, कमलेश सिंह आदि रहे। भाजपा मंडल नरायनपुर की ओर से पटेल प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ सरदार पटेल की जयंती मनाई गई। इस दौरान मंडल अध्यक्ष डा. विजय सिंह, राजेश सिंह, राजा साहब, अब्दुल कलाम अंसारी थे। भारत विकास परिषद शाखा नरायनपुर की ओर से शेरपुर स्थित स्वामी विवेकानंद पार्क में सरदार पटेल की जयंती व इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि मनाई गई। -इंदिरा गांधी को किया याद

कांग्रेस सेवा दल की ओर से लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 144वीं जयंती व पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 35वीं शहादत दिवस के अवसर पर जमालपुर, नरायनपुर स्थित मंदिर परिसर में पौधरोपण कर मनाया गया। उक्त अवसर पर पीसीसी कैलाश उपाध्याय, उमाकांत सिंह, दयाशंकर पांडेय, शोभनाथ मास्टर, सुनील विश्वकर्मा, तुलसीदास गुप्ता, शाहीद अंसारी, विजय उपाध्याय आदि रहे।

chat bot
आपका साथी