सख्ती के चलते 66 ने छोड़ी मूल्यांकन की परीक्षा

जागरण संवाददाता मीरजापुर जनपद में 137 परीक्षार्थियों ने सख्ती के चलते डीएलएड (बीटीसी) की स

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Apr 2022 06:40 PM (IST) Updated:Thu, 28 Apr 2022 06:40 PM (IST)
सख्ती के चलते 66 ने छोड़ी मूल्यांकन की परीक्षा
सख्ती के चलते 66 ने छोड़ी मूल्यांकन की परीक्षा

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : जनपद में 137 परीक्षार्थियों ने सख्ती के चलते डीएलएड (बीटीसी) की सेमेस्टर परीक्षा छोड़ दी। प्रथम पाली में आर्य कन्या इंटर कालेज में शैक्षिक मूल्यांकन क्रियात्मक शोध एवं नवाचार विषय की परीक्षा हुई, इसमें 66 ने परीक्षा छोड़ दी। डायट प्राचार्य डा. फतेह बहादुर सिंह, वरिष्ठ प्रवक्ता संतोष कुमार ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।

पहली पाली की परीक्षा में पंजीकृत 504 में से 474 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 39 ने परीक्षा छोड़ दी। वहीं शिव इंटर कालेज में पंजीकृत 175 में से 164 उपस्थित रहे, जबकि 11 अनुपस्थित रहे। बसंत इंटर कालेज में पंजीकृत 402 में से 386 ने परीक्षा छोड़ दी, जबकि 16 अनुपस्थित रहे। इसी प्रकार दूसरी पाली की परीक्षा में आर्य कन्या पाठशाला इंटर कालेज में समावेशी शिक्षा विषय की परीक्षा हुई। इसमें पंजीकृत 504 में से 474 ने परीक्षा दी। वहीं 30 अनुपस्थित रहे।

शिव इंटर कालेज में पंजीकृत 175 में से 168 उपस्थित रहे जबकि 7 ने परीक्षा दी। वहीं बसंत इंटर कालेज में पंजीकृत 402 में से 386 उपस्थित रहे जबकि 16 अनुपस्थित रहे। डीएलएड (बीटीसी) की सेमेस्टर परीक्षाएं आगामी 25 अप्रैल से आरंभ होकर 11 मई तक चलेगी। जनपद के आर्य कन्या इंटर कालेज, बसंत इंटर कालेज और श्रीशिव इंटर कालेज में हो रही है। प्रश्नपत्रों को कड़ी सुरक्षा में कोषागार से मजिस्ट्रेट की निगरानी में परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाया जा रहा है।

प्रश्नपत्र को खोलने के पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी हो रही है। परीक्षा परिसर में मोबाइल फोन सहित इलेक्ट्रानिक उपकरण ले जाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है।

chat bot
आपका साथी