मालगाड़ी में सुलग रहे कोयले को दमकल ने बुझाया

चुनार (मीरजापुर) : चुनार जंक्शन के यार्ड में खड़ी कोयला लदी मालगाड़ी के रैक में सुलग रहे कोयले को देख

By Edited By: Publish:Mon, 30 May 2016 09:17 PM (IST) Updated:Mon, 30 May 2016 09:17 PM (IST)
मालगाड़ी में सुलग रहे कोयले को दमकल ने बुझाया

चुनार (मीरजापुर) : चुनार जंक्शन के यार्ड में खड़ी कोयला लदी मालगाड़ी के रैक में सुलग रहे कोयले को देख फायर ब्रिगेड बुलवा कर बुझवाया गया। घटना सोमवार सुबह करीब साढ़े दस बजे की है। यार्ड में खड़ी मालगाड़ी के एक रैक में से धुंआ निकलते देख स्टेशन प्रशासन तत्काल हरकत में आया। उप स्टेशन अधीक्षक अजय कुमार श्रीवास्तव ने तत्काल ट्रेन के रैक को अलग करवा कर उसे सिक लाइन में लेते हुए फायर ब्रिगेड को सूचना दी। दोपहर करीब सवा एक बजे पहुंचे दमकल कर्मियों ने एक घंटे के प्रयास में उसे बुझा दिया। उप स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि खलासी से सतना स्थित पीपीजीएस साइ¨डग के लिए जा रही इस ट्रेन के गार्ड ड्राइवर व इंजन चुनार में बदलते हैं। रात करीब दो बजकर पचपन मिनट पर ट्रेन चुनार पहुंची थी। जिसे यार्ड में खड़ा किया गया। सोमवार को दोपहर में इसे रवाना होना था। सुबह जब इसके रैक में से धुंआ निकलते देखा गया तो तत्काल फायर ब्रिगेड बुलवाई गई। उसके सहयोग से पानी बुझाई गई। मंडल रेल प्रबंधक ने घटना के जांच का आदेश दिया है।

chat bot
आपका साथी