Yakub Qureshi News: गाजियाबाद में ठिकाना बनाकर 10 शहरों में छिपा था याकूब कुरैशी का बेटा फिरोज

Yakub Qureshi News फरारी में एशो-आराम की जिंदगी काट रहा था फिरोज। आठ माह में करीब एक करोड़ से ज्यादा की रकम उड़ा चुका है आरोपित। फ्रिज में मंहगी शराब अच्छा खाना और और विदेशी फल भी भरे हुए थे। पुलिस गिरफ्तारी को अहम मान रही है।

By Jagran NewsEdited By: Publish:Tue, 29 Nov 2022 12:08 PM (IST) Updated:Tue, 29 Nov 2022 12:08 PM (IST)
Yakub Qureshi News: गाजियाबाद में ठिकाना बनाकर 10 शहरों में छिपा था याकूब कुरैशी का बेटा फिरोज
Feroz Arrested याकूब का बेटा फिरोज हर रोज चार से पांच अन्य लोगों को खर्च भी उठा रहा था।

मेरठ, जागरण संवाददाता। Feroz Arrested पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी का बेटा 25 हजारी फिरोज उर्फ भूरा फरारी के दौरान भी एशो-आराम की जिदंगी की काट रहा था। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आठ माह में एक करोड़ से ज्यादा की रकम खर्च कर चुका है। फ्लैट के अंदर फ्रिज में मंहगी शराब, अच्छा खाना, एनर्जी ड्रिंक और विदेशी फल भरे हुए थे। पुलिस ने उक्त फ्लैट को भी फिलहाल बंद कर दिया है। फ्लैट के बाहर कुरैशी निवास लिखा हुआ था।

पुलिस तैयार कर रही थी मिलने वाली की लिस्‍ट

पुलिस जांच में सामने आया कि भूरा हर रोज चार से पांच अन्य लोगों को खर्च भी उठा रहा था। मेरठ से भी कुछ युवक रात में भूरा से मिलने गाजियाबाद जाते थे। पुलिस आठ माह में भूरा से मिलने वालों की भी लिस्ट तैयार कर रही है। माना जा रहा है कि उक्त लोग याकूब और इमरान से भी मिलने जाते होंगे। ऐसे में उनको हिरासत में लेकर पूछताछ की जाएगी।

याकूब और इमरान के ठिकानों की दी जानकारी

इमरान उर्फ भूरा और उसके तीन सहयोगी से पूछताछ में याकूब कुरैशी और बेटे इमरान कुरैशी के बारे में जानकारी दी। उसके बाद पुलिस की टीम दिल्ली के लिए रवाना हो गई है। माना जा रहा है कि पुलिस याकूब कुरैशी और इमरान को जल्द ही पकड़ लेगी। इमरान और याकूब के दिल्ली में मकान लेकर रहने की बात कही गई है। हालांकि भूरा की गिरफ्तारी के बाद याकूब और इमरान ने अपने ठिकाने बदल दिए है। याकूब की पत्नी शमजिदा बेगम के बारे में भी पुलिस जानकारी जुटा रही है। साथ ही फिरोज उर्फ भूरा को शरण देने वालों की भी पड़ताल की जा रही है। उन्हें भी मुकदमे में आरोपित बनाया जा सकता है।

एक नजर में पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी प्रकरण

- 31 मार्च को याकूब, पत्नी और दोनों बेटों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।

- 13 जुलाई को हाजी याकूब कुरैशी के सराय बहलीम आवास से सौ करोड़ की संपत्ति को कुर्क की गई।

- 24 मई को याकूब की पत्नी शमजिदा को मिली जमानत, याकूब और दोनों बेटों की अर्जी खारिज।

-16 जुलाई को याकूब कुरैशी और उनके दोनों बेटों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित किया गया।

- 30 अगस्त को याकूब और दोनों बेटों समेत 17 आरोपितों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल।

- 12 नवंबर को याकूब कुरैशी, पत्नी और दोनों बेटों समेत सात लोगों पर गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज।

- 20 नवंबर को गैंगस्टर के मुकदमे में फैजाब और मुजीब को किया गया गिरफ्तार। 

यह भी पढ़ें : Meerut Crime News: पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी का बेटा 25 हजारी फिरोज उर्फ भूरा गाजियाबाद से गिरफ्तार

chat bot
आपका साथी