Weather Update: पश्चिमी प्रदेश में झमाझम बारिश से मौसम ने बदली करवट, मिली गर्मी से राहत

पश्चिमी प्रदेश में बुधवार को झमाझम बारिश हुई। मौसम के करवट बदलने से गर्मी से राहत मिली तो वहीं कई जगहों पर जलभराव की समस्‍या भी सामने आ गई।

By Prem BhattEdited By: Publish:Wed, 24 Jun 2020 01:24 PM (IST) Updated:Wed, 24 Jun 2020 01:24 PM (IST)
Weather Update: पश्चिमी प्रदेश में झमाझम बारिश से मौसम ने बदली करवट, मिली गर्मी से राहत
Weather Update: पश्चिमी प्रदेश में झमाझम बारिश से मौसम ने बदली करवट, मिली गर्मी से राहत

मेरठ, जेएनएन। पश्चिमी प्रदेश में बुधवार को झमाझम बारिश हुई। मौसम के करवट बदलने से गर्मी से राहत मिली तो वहीं कई जगहों पर जलभराव की समस्‍या भी सामने आ गई। मेरठ और आसपास के जिलों में मौसम के बदलने से सुहावना मौसम रहा। उधर, बारिश से धान की रोपाई के लिए राहत रही।

कई दिनों से कड़ाके की गर्मी के बाद आज सुबह से ही मौसम का रूख कुछ बदला हुआ रहा। सुबह सुहावने मौसम और धीमी हवाओं ने मौसम में ठंड़क ला दी थी और बारिश का संकेत देने लग गई। कुछ देर के बाद ही पश्चिमी उप्र के हर जिलों में बारिश होने लगे। कहीं पर रिमझिम बारिश ने मन को आकर्षित किया तो कहीं पर झमाझम बारिश से किसानों के मन चहक उठे। मेरठ में रिमझिम बारिश को देख लोग घरों से बाहर निकल आए तो कुछ घर की छतों से ही मौसम का आंनंद लेने लग गये। रिझिम बारिश ने गर्मी से राहत दिलाई।

सहारनपुर में सड़कों पर जलभराव

मौसम की पहली बारिश होने से किसानों के चेहरे खिल गए। कई दिन से गर्मी की मार झेल रहे किसानों को पहली बारिश से राहत मिली है सुबह तेज धूप निकलने के बाद अचानक मौसम ने करवट ली और उसके बाद बरसात शुरू हो गई। उधर, मुसलाधार बारिश से सड़कों पर पानी लग गया। इससे नगर‍ निगम और जिला प्रशासन के तैयारियों की पोल खुल गई। साथ ही जलभराव होने से लोगों को आने जाने में समस्‍याओं का सामना करना पड़ा। आते-जाते वाहनों से पैदल जाने वाले राहगीरों को काफी परेशानी में डाला। वहीं सड़कों पर पानी लगते ही बच्‍चे बाहर आ गए और बारिश का आंनंद लेने लगे।

बुलंदशहर और अन्‍य जिलों में भी बारिश

बुलंदशहर में भी झमाझम बारिश का नजारा देखने को मिला। गर्मी से परेशान लोगों को बारिश से राहत मिली। वहीं मौसम की पहली बारिश से बच्‍चे और लोग घरों के बाहर और छतों पर आकर बारिश का आंनंद लेने लगे। उधर, मौसम की पहली बारिश से धान के रोपाई के संकेत दे दिए। साथ ही गन्‍ने की फसल को भी राहत मिली।  

chat bot
आपका साथी