Meerut: बीएड प्रवेश परीक्षा में सावधानी से हल करें सवाल, वरना कटेंगे एक तिहाई नंबर, निगेटिव मार्किंग भी रहेगी

Meerut News बीएड प्रवेश परीक्षा में सावधानी से हल करने होंगे सवाल वरना कटेंगे 1/3 नंबर। 15 जून को होने वाली प्रवेश परीक्षा में इस बार भी लागू रहेगी निगेटिव मार्किंग। मेरठ में 25 केंद्रों पर होगी बीएड प्रवेश परीक्षा।

By Jagran NewsEdited By: Publish:Mon, 05 Jun 2023 10:57 AM (IST) Updated:Mon, 05 Jun 2023 10:57 AM (IST)
Meerut: बीएड प्रवेश परीक्षा में सावधानी से हल करें सवाल, वरना कटेंगे एक तिहाई नंबर, निगेटिव मार्किंग भी रहेगी
Meerut News: 15 जून को होने वाली प्रवेश परीक्षा में इस बार भी लागू रहेगी निगेटिव मार्किंग

मेरठ, जागरण संवाददाता। उत्तर प्रदेश संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा आगामी 15 जून को हो रही है। प्रवेश परीक्षा में सवालों को हल करते समय परीक्षार्थियों को बेहद सावधानी बरतनी होगी, क्योंकि इस बार भी परीक्षा में निगेटिव मार्किंग लागू रहेगी।

बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी करा रहा परीक्षा

बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा का आयोजन अबकी बार बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी कर रहा है। यह परीक्षा आगामी 15 जून को दो पालियों में होगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक होगी। जबकि द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक होगी। परीक्षा की तैयारियों को तेजी से अंतिम रूप दिया जा रहा है। वहीं, बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी की ओर से परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के लिए भी निर्देश जारी किए गए हैं। इनमें परीक्षार्थी को किसी भी दशा में प्रवेश पत्र, उसकी एक फोटो प्रति तथा वैध फोटो के बिना परीक्षा में सम्मिलित नहीं होने दिया जाएगा।

आनलाइन आवेदन पत्र की फोटो करनी होगी अपलोड

कक्ष निरीक्षक परीक्षार्थी से प्रवेश पत्र की एक फोटो युक्त प्रति प्रथम पाली में, जिसमें परीक्षार्थी वही फोटो लगाएगा, जो कि उसने ऑनलाइन आवेदन पत्र में अपलोड की है। अनिवार्य रूप से जमा कराएंगे। प्रत्येक कक्ष निरीक्षकों को यह भी निर्देशित किया गया है कि परीक्षा कक्ष में वह यह उद्घोषणा करेंगे कि परीक्षा में पूर्व सालों की भांति इस साल भी निगेटिव मार्किंग की व्यवस्था यथावत रहेगी।

प्रत्येक गलत उत्तर पर कटेंगे एक तिहाई अंक

प्रत्येक प्रश्न के 2 अंक निर्धारित हैं। प्रत्येक सही उत्तर के लिए 2 अंक प्रदान किए जाएंगे एवं प्रत्येक गलत उत्तर पर कुल अंक 2 का 1/3 अंक काट लिया जाएगा, जिन प्रश्नों का कोई उत्तर नहीं दिया जाएगा। उस पर कोई अंक नहीं मिलेंगे। प्रत्येक परीक्षार्थी की बायोमेट्रिक परीक्षा के दौरान सुनिश्चित की जाएगी।

मेरठ में 25 केंद्रों पर होगी बीएड प्रवेश परीक्षा

मेरठ में कुल 25 केंद्रों पर बीएड प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इनमें बीएवी इंटर कालेज सुभाष बाजार निकट बुढ़ाना गेट, भारतीय गर्ल्स इंटर कालेज आबूलेन मेरठ कैंट, सीएबी इंटर कालेज वैशाली मैदान निकट सदर थाना, चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी कैंपस तेजगढ़ी, डीएन डिग्री कालेज रेलवे रोड ब्लाक ए, डीएन डिग्री कालेज ब्लाक बी, डीएन इंटर कालेज रेलवे रोड ब्लाक बी, डीएन इंटर कालेज ब्लाक ए, इस्माइल नेशनल महिला पीजी कालेज बुढ़ाना गेट, जसवंत मिल इंटर कालेज मलियाना बागपत रोड, कनोहर लाल महिला पीजी महाविद्यालय शारदा रोड, मेरठ कालेज निकट मेरठ कचहरी ब्लाक बी, मेरठ कालेज ब्लाक ए, मेरठ कालेज ब्लाक सी शामिल है।

यह भी बनाए परीक्षा केंद्र

इसके अलावा एनएएस इंटर कालेज ईस्टर्न कचहरी रोड, राम सहाय इंटर कालेज गढ़ रोड, आरजीपीजी कालेज ब्लॉक ए आरजीपीजी कालेज वेस्टर्न कचहरी रोड ब्लाक बी, सनातन धर्म इंटर कालेज वेस्ट एंड रोड, सरदार पटेल म्युनिसिपल इंटर कालेज शारदा रोड ब्रह्मपुरी, शहीद मंगल पांडे राजकीय गर्ल्स पीजी कालेज माधवपुरम दिल्ली रोड, श्री महावीर शिक्षा सदन इंटर कालेज रेलवे रोड जैन नगर, श्री सनातन धर्म गर्ल्स इंटर कालेज बुढ़ाना गेट, एसएसडी ब्वायज इंटर कालेज लालकुर्ती निकट जीरो माइल स्टोन व त्रिशला देवी कनोहर लाल बालिका इंटर कालेज ब्रह्मपुरी शारदा रोड शामिल है। 

chat bot
आपका साथी