Top Meerut News of the day, 19th August 2019: हत्यारोपित पिता-पुत्रों पर 25-25 हजार का इनाम, यमुना के तेज बहाव, सिकंदराबाद में तीन तलाक, छात्रा के अपहरण की कोशिश

सहारनपुर में दैनिक जागरण के पत्रकार आशीष धीमान व उनके भाई के हत्यारोपित महिपाल व उसके तीन बेटों पर एसएसपी ने 25 -25 हजार का इनाम घोषित किया है।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Mon, 19 Aug 2019 05:45 PM (IST) Updated:Mon, 19 Aug 2019 05:45 PM (IST)
Top Meerut News of the day, 19th August 2019: हत्यारोपित पिता-पुत्रों पर 25-25 हजार का इनाम, यमुना के तेज बहाव, सिकंदराबाद में तीन तलाक, छात्रा के अपहरण की कोशिश
Top Meerut News of the day, 19th August 2019: हत्यारोपित पिता-पुत्रों पर 25-25 हजार का इनाम, यमुना के तेज बहाव, सिकंदराबाद में तीन तलाक, छात्रा के अपहरण की कोशिश
मेरठ, जेएनएन। सहारनपुर में दैनिक जागरण के पत्रकार आशीष धीमान व उनके भाई के हत्यारोपित महिपाल व उसके तीन बेटों पर एसएसपी ने 25 -25 हजार का इनाम घोषित किया है। सहारनपुर के गंगोह के दौलतपुर घाट पर बनाए गए नवनिर्मित पुल का बंधा टूटने से हरियाणा का यूपी से संपर्क कट गया है। सिकंदराबाद निवासी एक युवक ने दहेज की मांग पूरी न होने पर अपनी पत्नी को तीन तलाक दे दिया।झाझर क्षेत्र की 12वी कक्षा की छात्रा का अपहरण कर भाग रहे बाइक सवार पकड़े।
पत्रकार के हत्यारोपित पिता-पुत्रों पर 25-25 हजार का इनाम
सहारनपुर में दैनिक जागरण के पत्रकार आशीष धीमान व उनके भाई के हत्यारोपित महिपाल व उसके तीन बेटों पर एसएसपी ने 25 -25 हजार का इनाम घोषित किया है। एक दिन पूर्व गोबर डालने के विवाद को लेकर महिपाल ने आशीष व उनके भाई की गोली मारकर हत्या कर दी थी। चारों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छह टीमें दबिश डाल रही हैं। महिपाल की पत्नी व बेटी को जेल भेजा।
यमुना के तेज बहाव में पुल का बंधा टूटा, कई जगह बाढ़ का खतरा
सहारनपुर के गंगोह के दौलतपुर घाट पर बनाए गए नवनिर्मित पुल का बंधा टूटने से हरियाणा का यूपी से संपर्क कट गया है। यमुना का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। कटाव को रोकने के लिए रेत के बोरे लगवाने का काम शुरू हो गया है। खेत में पानी देखने जा रहे दर्जनभर युवक तेज बहाव की चपेट में आ गए। लोगों ने किसी तरह उन्हें बहने से बचाया। हथिनीकुंड बैराज से पानी छोडऩे के कारण बागपत व शामली क्षेत्र में भी बाढ़ के हालात बनते जा रहे हैं। बिजनौर में गंगा का जलस्तर बढऩे से बाढ़ का खतरा उत्पन्न हो गया है। बैराज से पानी छोडऩे के कारण हस्तिनापुर खादर में बाढ़ को देखते हुए गंगा किनारे के स्कूल बंद, अलर्ट। आइजी व कमिश्नर ने किया दौरा।
पत्नी को दिया तीन तलाक
बुलंदशहर में सिकंदराबाद निवासी एक युवक ने दहेज की मांग पूरी न होने पर अपनी पत्नी को तीन तलाक दे दिया। महिला के पिता ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
छात्रा का अपहरण कर भाग रहे बाइक सवारों को पकड़ा
बुलंदशहर के झाझर क्षेत्र की 12वी कक्षा की छात्रा का अपहरण कर भाग रहे बाइक सवार दो युवकों को परिजनों ने ग्रामीणों की सहायता से पकड़ लिया। गैर समुदाय के आरोपितों को जमकर पीटा। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया। 
chat bot
आपका साथी