पांच रुपये में नर्सिग कॉलेज से लीजिए सेनेटरी नैपकिन पैड

सेनेटरी पैड का इस्तेमाल युवतियों और महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है। इसका उपयोग कर वे संक्रमण से बच सकती हैं। साथ ही तनाव मुक्त होकर जिंदगी जी सकती हैं। यह बात इनर व्हील क्लब ऑफ मेरठ की अध्यक्ष मधु तोमर ने कही।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Dec 2018 06:00 AM (IST) Updated:Sat, 15 Dec 2018 06:00 AM (IST)
पांच रुपये में नर्सिग कॉलेज से लीजिए सेनेटरी नैपकिन पैड
पांच रुपये में नर्सिग कॉलेज से लीजिए सेनेटरी नैपकिन पैड

मेरठ । सेनेटरी पैड का इस्तेमाल युवतियों और महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है। इसका उपयोग कर वे संक्रमण से बच सकती हैं। साथ ही तनाव मुक्त होकर जिंदगी जी सकती हैं। यह बात इनर व्हील क्लब ऑफ मेरठ की अध्यक्ष मधु तोमर ने कही।

मेडिकल कॉलेज परिसर स्थित नर्सिग ट्रेनिंग कॉलेज को इनर व्हील क्लब ऑफ मेरठ ने शुक्रवार को सेनेटरी पैड वेडिंग और इंसीनेरेटर मशीनें दान कीं। सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन में पांच रुपये का सिक्का डालकर पैड प्राप्त किए जा सकेंगे। वहीं पर्यावरण स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए उपयोग किए गए पैड को इंसीनेरेटर के जरिये जलाया जा सकेगा। दोनों मशीनों का शुभारंभ प्रधानाचार्य ने किया। क्लब की अध्यक्षा मधु तोमर ने बताया कि कॉलेज, हॉस्टल व अध्ययनरत छात्राओं को सस्ता, साफ-सुथरा व संक्रमण रहित सेनेटरी नैपकिन पैड उपलब्ध होगा। इस अवसर पर नोडल अधिकारी नर्सिग डॉ. दिनेश राणा, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. आयुषी समेत कॉलेज की छात्राएं मौजूद रहीं। वहीं क्लब की सचिव सुनीता गुप्ता, शोभना गुप्ता, गीता जिंदल, आशा पवार, निर्मल अग्रवाल, रेखा सोमानी, कमलेश सिंघल, सविता सिंह, अंजली माथुर सहित अन्य सदस्य मौजूद रहीं।

एनसीसी कैडेट्स ने स्वच्छता रैली निकाली : 'स्वच्छता ही सेवा' कार्यक्रम के तहत स्वच्छता पखवाडे़ के दौरान शुक्रवार को दो प्लाटून 72 यूपी बटालियन एनसीसी कैडेट्स ने जागरूकता रैली निकाली। रैली का शुभारंभ प्रधानाचार्य सुशील कुमार सिंह ने किया। रैली से पूर्व मेजर सुनील शर्मा ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकारों के कार्यक्रम तभी सफल होते हैं, जब हर व्यक्ति अपनी सहभागिता निभाए। स्वच्छता संदेश घर-घर तक पहुंचाने की जरूरत है। रैली में सभी कैडेट्स पोस्टर बैनर लिए स्वच्छता का संदेश दे रहे थे। आकाश, आशीष, अभिजीत, शिवम, हितेश, शुभराज, दिलशाद, विशाल, आकिब, अंकित, मनीष, राधेश्याम, सुमित, दिग्विजय आदि का सहयोग रहा।

chat bot
आपका साथी