राधा-कृष्ण मूर्ति का द्वितीय स्थापना दिवस मनाया

मोहल्ला तिहाई स्थित शिव मंदिर भैरोगीर में सोमवार को राधा-कृष्ण मूर्ति का द्वितीय स्थापना दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए। इस दौरान परिक्रमा निकाली गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Jan 2021 02:55 AM (IST) Updated:Tue, 19 Jan 2021 02:55 AM (IST)
राधा-कृष्ण मूर्ति का द्वितीय स्थापना दिवस मनाया
राधा-कृष्ण मूर्ति का द्वितीय स्थापना दिवस मनाया

मेरठ, जेएनएन। मोहल्ला तिहाई स्थित शिव मंदिर भैरोगीर में सोमवार को राधा-कृष्ण मूर्ति का द्वितीय स्थापना दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए। इस दौरान परिक्रमा निकाली गई। भंडारे के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ। मंदिर में सोमवार सुबह नौ बजे महाआरती हुई। तत्पश्चात दस बजे नगर परिक्रमा निकाली गई। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। तत्पश्चात संकीर्तन हुआ, जिसमें महिला महिलाओं ने भजनों के द्वारा राधा-कृष्ण का गुणगान किया। भंडारे व प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। आयोजक मंडल में राजेंद्र प्रसाद त्यागी हापुड़, धर्मवीर रस्तोगी, यतेंद्र रस्तोगी रहे। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक ललित शंकर, जिला संघचालक जय प्रकाश गुप्ता, नगर संघचालक अंशु गौतम, नगर कार्यवाह नितिश रस्तोगी, भाजयुमो क्षेत्रीय मंत्री अमल खटीक, विहिप जिला उपाध्यक्ष सौरभ शर्मा, हिदू जागरण मंच के जिला महामंत्री रजनीश विश्वकर्मा, रेखा शर्मा, विकास आदि मौजूद रहे।

शिविर में बच्चों को लगाया टीका

शहरी स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस के उपलक्ष्य में सोमवार को पूर्व चेयरमैन निजाम अंसारी के आवास पर पांच वर्ष की उम्र तक बच्चों का संपूर्ण टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बच्चों को टीबी, हेपेटाइटिस-बी, पेंटा-टू, मीजल्स, विटामिन, डीपीटी बूस्टर आदि के टीके लगाए गए। आयोजन सीएचसी प्रभारी डा. राजेश कुमार के नेतृत्व में किया गया। जिसका उद्घाटन शाहवेज अंसारी ने किया।

रालोद नेताओं ने महापंचायत के लिए किया जनसम्पर्क

कृषि कानून के विरोध में चल रहे आंदोलन के समर्थन में रालोद के नेताओं ने नानू गांव में सोमवार को किसानों के साथ बैठक आयोजित की। जिसमें मंगलवार को करनावल कस्बे में होने वाली महापंचायत व 26 जनवरी को दिल्ली पहुंचने का आह्वान किया गया।

गांव नानू में सोमवार को रालोद नेता सतबीर त्यागी के आवास पर युवा रालोद नेता संजय चौधरी ने बैठक में मंगलवार को करनावल कस्बे में होने वाली महापंचायत में शामिल होने का आह्वान किया है। वहीं नानू व भलसोना गांव में जनसंपर्क व नुक्कड़ सभाओं का भी आयोजन किया। इस मौके पर रुबीश त्यागी, भूरू प्रधान, सतवीर त्यागी, दीपक त्यागी, डॉ अशोक, देवदत्त शर्मा, ममता शर्मा, शहीद अहमद, हरपाल, रिजवान, सतीश प्रधान आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी