MLC Chunav: एमएलसी चुनाव की तैयारी तेज, मास्टर ट्रेनर को दिया प्रशिक्षण

मेरठ विकास भवन सभागार में उत्तर प्रदेश विधान परिषद की शिक्षक व स्नातक सीट के लिए होने वाले चुनाव को लेकर कुल 52 मास्टर ट्रेनर को प्रशिक्षण दि‍या गया है। परिषद चुनाव के लिए आगामी एक दिसंबर को मतदान होगा। जबकि मतगणना आगामी 3 दिसंबर को होगी।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Thu, 19 Nov 2020 05:00 PM (IST) Updated:Thu, 19 Nov 2020 05:00 PM (IST)
MLC Chunav: एमएलसी चुनाव की तैयारी तेज, मास्टर ट्रेनर को दिया प्रशिक्षण
मेरठ में एमएलसी चुनाव की तैयारी तेज।

मेरठ, जेएनएन। उत्तर प्रदेश विधान परिषद की शिक्षक व स्नातक सीट के लिए होने वाले चुनाव को लेकर गुरुवार को विकास भवन सभागार में मास्टर ट्रेनर को प्रशिक्षण दिया गया। परिषद चुनाव के लिए आगामी एक दिसंबर को मतदान होगा। जबकि मतगणना आगामी 3 दिसंबर को होगी।

जिला प्रशासन ने विधान परिषद चुनाव की तैयारी तेज कर दी है। सीडीओ ईशा दुहन की अध्यक्षता में यह प्रशिक्षण हुआ। गुरुवार को विकासभवन सभागार में सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक कुल 52 मास्टर ट्रेनर को प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण सुपर मास्टर ट्रेनर डॉ प्रवीण शर्मा व डॉ प्रशांत चौधरी ने दिया। प्रशिक्षण देने के साथ-साथ सभी 52 मास्टर ट्रेनर की लिखित परीक्षा भी हुई। जिसमें मतदान आदि से संबंधित 25 सवालों के जवाब पूछे गए।

एक दिसंबर को होगा मतदान

विधान परिषद मेरठ खंड शिक्षक व स्नातक सीट के लिए आगामी एक दिसंबर को मतदान होगा। मतदान में मेरठ व सहारनपुर मंडल के 9 जिलों के शिक्षक व स्नातक अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। शिक्षक सीट पर करीब 32 हजार व स्नातक सीट पर करीब तीन लाख वोटर हैं।

कमिश्नर ने ली बैठक

उधर, कमिश्नर अनीता सी मेश्राम ने भी आज कमिश्नरी सभागार में शिक्षक व स्नातक सीट पर चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशियों के साथ बैठक की। 

chat bot
आपका साथी