Meerut Weather Forecast: मेरठ और आसपास के जिलों में बारिश शुरू, गर्मी और उमस से मिली राहत

Meerut Weather Forecast सोमवार की सुबह से आसमान पर काले बादल छाए हुए थे दोपहर में अचानक बारिश का दौर शुरू हो गया। इससे गर्मी और उमस से राहत मिली।

By Prem BhattEdited By: Publish:Mon, 17 Aug 2020 06:35 AM (IST) Updated:Mon, 17 Aug 2020 12:49 PM (IST)
Meerut Weather Forecast: मेरठ और आसपास के जिलों में बारिश शुरू, गर्मी और उमस से मिली राहत
Meerut Weather Forecast: मेरठ और आसपास के जिलों में बारिश शुरू, गर्मी और उमस से मिली राहत

मेरठ, जेएनएन। Meerut Weather Forecast रविवार को दिनभर गर्मी और उमस के बाद सोमवार को आसमान पर काले घने बादल नजर आए और दोपहर में बारिश का दौर शुरू हो गया। मेरठ और आसपास के जिलों में वर्षा हो रही है। इसके पूर्व रविवार को दिनभर मौसम गर्म ही रहा। सोमवार को बारिश की संभावना जताई जा रही थी, जबकि 15 अगस्‍त यानी स्‍वतंत्रता दिवस के अवसर पर सुबह से ही आसमान साफ नजर आया था और सूरज की तेज चमक ने बारिश की संभावनाओं पर पानी फेर दिया था। शुक्रवार को भी आसमान पर बादल छाए हुए थे। लेकिन बारिश केवल दिन में ही हुई थी। शाम के समय केवल बादल ही घिरे नजर आए थे। गौरतलब है कि बीत तीन चार दिनों से रोजाना बारिश हो रही थी। मेरठ और आसपास के कुछ क्षेत्रों में तो काफी बरसने के बाद नीचले इलाकों में पानी भरने से लोगों को दिक्‍कतों का सामना करना पड़ा।

रिमझिम की शुरुआत

बुधवार, गुरुवार के बाद शुक्रवार को भी दिन की शुरुआत रिमझिम के साथ ही हुई। इस बार भादो में अच्‍छी बारिश हो रही है। हालांकि सावन के महीने में उतनी वर्षा नहीं हुई। यह बारिश किसानों के लिए भी फायदेमंद साबित होगी। मौसम के इस बदले मिजाज से लोगों को गर्मी से भी राहत मिली है। अभी बारिश यह सिलसिला जारी रहने की संभावना जताई जा रही है।

बीते दो दिनों से बारिश

इसके पूर्व बुधवार की रात को काफी देर तक बारिश होने के बाद गुरुवार की सुबह भी आसमान पर काले घने बादल नजर आए थे। सुबह करीब पौने सात बजे से मेरठ और आसपास के जिलों में रिमझिम फुहारों का दौर शुरू हो गया था। मेरठ,बागपत, बुलंदशहर, शामली आदि जिलों में सुबह से ही झमाझम बारिश हुई। यह सिलसिला करीब करीब पूरे दिन जारी रहा। बुधवार की रात को अच्‍छी बारिश हुई, शाम से ही इसके आसार बन गए थे। मेरठ में अमूमन जुलाई और अगस्त में ही सर्वाधिक बारिश होती है। अगस्त का एक तिहाई समय बीत चुका है। मौसम विभाग ने भी तीन से चार दिनों तक अच्‍छी बारिश की संभावना जताई थी।

chat bot
आपका साथी