Meerut CCSU News: चौ. चरण सिंह विवि ने ऑनलाइन परीक्षा फार्म भरने की तारीख का किया ऐलान, जानें ताजा अपडेट

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से संबद्ध डिग्री कालेजों में संचालित सभी विषयों की प्री पीएचडी कोर्स वर्क की परीक्षा के लिए तारीख की घोषणा कर दी है। अब इस कोर्स से संबंधित परीक्षार्थी ऑनलाइन विवि की बेवसाइट पर जाकर परीक्षा फार्म भर सकते हैं।

By Himanshu DwivediEdited By: Publish:Thu, 03 Jun 2021 02:32 PM (IST) Updated:Thu, 03 Jun 2021 02:32 PM (IST)
Meerut CCSU News: चौ. चरण सिंह विवि ने ऑनलाइन परीक्षा फार्म भरने की तारीख का किया ऐलान, जानें ताजा अपडेट
सीसीएसयू ने की प्री पीएचडी के परीक्षा फार्म भरने की घोषणा।

मेरठ, जेएनएन। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से संबद्ध डिग्री कालेजों में संचालित सभी विषयों की प्री पीएचडी कोर्स वर्क की परीक्षा के लिए तारीख की घोषणा कर दी है। अब इस कोर्स से संबंधित परीक्षार्थी ऑनलाइन विवि की बेवसाइट पर जाकर परीक्षा फार्म भर सकते हैं। चौधरी चरण सिंह विश्‍वविद्यालय ने इस तिथि की घोषण करते हुए कहा कि पांच जून से फार्म भरे जाएंगे। गुरुवार को विश्वविद्यालय ने इसका कार्यक्रम जारी कर दिया है। सभी फार्म आनलाइन ही भरें जाएंगे।

पीएचडी करने वाले शोधार्थियों को छह महीने का प्री पीएचडी कोर्स वर्क करना पड़ता है। इसके बाद प्री पीएचडी कोर्स वर्क की परीक्षा कराई जाती है। इस परीक्षा में सफल होने के बाद ही प्री पीएचडी कोर्स वर्क में प्रवेश दिया जाता है। विवि के कार्यक्रम के अनुसार पांच जून से 15 जून तक प्री पीएचडी कोर्स वर्क के लिए परीक्षा फार्म भरें जाएंगे। आनलाइन परीक्षा शुल्‍क जमा करने की अंतिम तिथि भी 15 जून निर्धारित की गई है। भरे गए परीक्षा फार्म को संबंधित कालेजों में 16 जून तक जमा किए जाएंगे। कोविड की स्‍थिति को देखते हुए ही फार्म कालेजों में जमा किए जाएंगे। 18 जून तक परीक्षा फार्म चौधरी चरण सिंह विवि के परीक्षा विभाग में जमा किए जा सकेंगे।

ऐसे भरिए परीक्षा फार्म

सबसे पहले सीसीएसयू की वेबसाइट www.ccsuniversity.ac.in पर जाकर प्री पीएचडी बैक फार्म पर क्‍लिक करना होगा।  परीक्षा फार्म भरने के बाद अपना फोटो, हस्‍ताक्षर अपलोड करना अनिवार्य है। परीक्षा फार्म पर अलग से फोटो नहीं चिपकाना है। फोटो चिपकाने पर परीक्षा फार्म को निरस्‍त किया जा सकता है। 

chat bot
आपका साथी