CCSU Admission 2021: इंतजार खत्‍म... स्‍नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए कल से होगा रजिस्‍ट्रेशन, जानें- कितना देना होगा शुल्‍क

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय और डिग्री कालेजों में प्रवेश के कल से पोर्टल खोल दिया जाएगा। यानी अब 21 अगस्‍त से छात्र पोर्टल पर अपनी जानकारियों के साथ सीसीएसयू में प्रवेश के लिए आनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

By Himanshu DwivediEdited By: Publish:Fri, 20 Aug 2021 04:29 PM (IST) Updated:Fri, 20 Aug 2021 04:29 PM (IST)
CCSU Admission 2021: इंतजार खत्‍म... स्‍नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए कल से होगा रजिस्‍ट्रेशन, जानें- कितना देना होगा शुल्‍क
सीसीएसयू में प्रवेश के लिए कल से करें रजिस्‍ट्रेशन।

जागरण संवाददाता, मेरठ।CCSU Admission 2021: स्नातक प्रथम वर्ष शैक्षणिक सत्र 2021-2022 में प्रवेश के लिए छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय और डिग्री कालेजों में प्रवेश के कल से पोर्टल खोल दिया जाएगा। यानी अब 21 अगस्‍त से छात्र पोर्टल पर अपनी जानकारियों के साथ सीसीएसयू में प्रवेश के लिए आनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। बीए, बीएससी, बीकाम, बीएससी एग्रीकल्चर, बीबीए, बीसीए समेत सभी स्‍नातक कोर्स के लिए आनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जा सकेगा।

सीसीएसयू परिसर में बीए और बीएससी में प्रवेश

विवि परिसर में इस शैक्षणिक सत्र से बीए और बीएससी शुरू किया जा रहा है। यह दोनों कोर्स रेगुलर होंगे। इसमें अनुदानित कालेजों की तरह ही छात्रों को फीस देनी होगी। इसमें बीएससी करने वाले छात्र भौतिक विज्ञान, सांख्यिकी, गणित, रसायन विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, जंतु विज्ञान, अर्थशास्त्र विषय ले सकेंगे। बीए करने वाले छात्रों के लिए अंग्रेजी, इतिहास, हिंदी, राजनीति विज्ञान, मनोविज्ञान, संस्कृत, समाजशास्त्र और अर्थशास्त्र में प्रवेश का मौका होगा। हर विषय में 10 से 30 सीट निर्धारित हैं। कैंपस में बीकाम आनर्स, बीए इकोनोमिक्स आनर्स जैसे कोर्स पहले से ही सेल्फ फाइनेंस में संचालित हैं।

यूजी में 1.40 लाख सीटों पर प्रवेश

मेरठ और सहारनपुर मंडल में स्नातक प्रथम वर्ष में करीब एक लाख 40 हजार सीटों पर प्रवेश किया जाएगा। इनमें नई शिक्षा नीति के तहत कई प्रोफेशनल कोर्स भी शामिल हैं। कोर्स के अनुसार ही कालेजों का नाम भी पोर्टल पर आ जाएगा। प्रवेश समन्वयक व डीएसडब्लू प्रो. भूपेंद्र सिंह का कहना है कि वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन और प्रवेश की नियमावली अपलोड कर दी जाएगी।

इतना लगेगा रजिस्‍ट्रेशन शुल्‍क

स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी आनलाइन रजिस्ट्रेशन करते समय तीन कालेज का विकल्प चुन सकते हैं। तीनों एडेड या सेल्फ फाइनेंस कालेज हो सकते हैं। रजिस्ट्रेशन का शुल्क 115 रुपये रखा गया है। 

chat bot
आपका साथी