करवाचौथ के लिए गुलजार रहे बाजार

करवाचौथ की खरीदारी के लिए रविवार को बाजार में खूब भीड़ रही।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Nov 2020 03:00 PM (IST) Updated:Mon, 02 Nov 2020 03:00 PM (IST)
करवाचौथ के लिए गुलजार रहे बाजार
करवाचौथ के लिए गुलजार रहे बाजार

मेरठ, जेएनएन। करवाचौथ की खरीदारी के लिए रविवार को बाजार में खूब भीड़ रही। कोरोना वायरस के खतरे के बीच महिलाओं ने अखंड सौभाग्य के प्रतीक माने जाने वाले करवाचौथ व्रत के लिए चूड़ियों से लेकर श्रृंगार का सामान खरीदा। ब्यूटी पार्लर में भी महिलाओं की अच्छी चहल पहल दिखी। साप्ताहिक अवकाश होने की वजह से कामकाजी महिलाओं ने इस दिन का पूरा लाभ उठाया। आबूलेन, सदर बाजार, बांबे बाजार, सेंट्रल मार्केट शास्त्रीनगर, शारदा रोड, शहर सराफा के साथ शाप्रिक्स माल आदि पर महिलाओं की भीड़ दिखी। ज्वेलरी की दुकानों पर भी अच्छी-खासी संख्या नजर आई। साड़ी, कपड़े, ज्वेलरी की दुकानों के अलावा गिफ्ट आइटमों की दुकानों पर भीड़ रही। महिलाओं ने चूड़ी, बिदी, डिजाइनर कंगन, नेलपालिश, लिपस्टिक आदि की खरीदारी की। आबूलेन में सड़क के किनारे मेहंदी लगाने के लिए स्टाल भी लगे रहे। ब्यूटी पार्लरों में फेशियल, हेयर कलर कराने के लिए महिलाएं पहुंचीं।

पूजन सामग्री की सजी दुकानें

करवाचौथ में पूजन के लिए सामग्री का बाजार भी गुलजार रहा। बाजारों में ठेलों पर करवा, दीपक, सीक, चलनी, पूजन विधि की किताबों की बिक्री हुई।

chat bot
आपका साथी