मुजफ्फरनगर में किसानों का थाने पर विरोध प्रदर्शन, गन्‍ना भुगतान व पुलिस उत्‍पीड़न को लेकर जताई नाराजगी

छपार टोल प्‍लाजा पर चल रहे धरने का आम आदमी पार्टी ने समर्थन किया है। बुधवार को आम आदमी पार्टी ने भी छपार टोल प्लाजा पर पहुंचकर धरना को समर्थन किया। वहीं गन्‍ना भुगतान को लेकर भोपा थाने पर भाकियू ने धरना देते हुूए हंगामा किया।

By Himanshu DwivediEdited By: Publish:Wed, 02 Jun 2021 02:48 PM (IST) Updated:Wed, 02 Jun 2021 03:26 PM (IST)
मुजफ्फरनगर में किसानों का थाने पर विरोध प्रदर्शन, गन्‍ना भुगतान व पुलिस उत्‍पीड़न को लेकर जताई नाराजगी
मुजफ्फरनगर में भापा थाने पर किसानों का विरोध प्रदर्शन।

मुजफ्फरनगर, जेएनएन। जनपद के भोपा थाना क्षेत्र में गन्‍ना भुगतान और पुलिस के उत्‍पीड़न को लेकर भाकियू कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध किया। साथ ही सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान थाने में ही भाकियू कार्यकर्ता धरने पर बैठे रहे। उन्‍होंने विरोध पदर्शन करते हुए कहा कि पुलिस उनका उत्‍पीड़न कर रही है। साथ ही गन्‍ने का भुगतान नहीं होने से वे परेशान हैं। पिछले सत्र का भी अभी तक बकाया नहीं दिया गया है। 

गन्‍ना भुगतान को लेकर धरना

भोपा थाने पर पुलिस द्वारा उत्पीड़न व मोरना शुगर मिल द्वारा गन्ना भुगतान आदि की समस्या को लेकर भाकियू ने हंगामा करते हुए भोपा थाने पर धरना देकर बैठ गए। सूचना पर पहुचे मिल के प्रधान प्रबंधक कमल रस्तौगी को धरने पर बैठाया। भाकियू के जिला संगठन मंत्री योगेश शर्मा, मिंटू राठी, विकास कुमार आदि के साथ कई दर्जन कार्यकर्ता बुधवार को भोपा थाना पहुच गए तथा हंगामा करते हुए नारे बाजी कर धरना देकर बैठ गए। कार्यकताओं ने दो सप्ताह पूर्व मोरना में भाकियू कार्यकर्ता की दुकान में हुई चोरी के खुलासे व चीनी मिल मोरना द्वारा गन्ना भुगतान आदि की मांग करने लगे। सूचना पर मोरना शुगर मिल के प्रधान प्रबन्धक कमल रस्तौगी थाने पर पुहुँच गए, कार्यकताओं ने उनको भी अपने बीच धरने पर बैठा लिया।

आम आदमी पार्टी ने किया भाकियू के धरना को समर्थन

छपार टोल प्‍लाजा नेशनल हाईवे-58 पर स्थित छपार टोल प्लाजा पर भाकियू का धरना आठवे दिन भी जारी रहा। बुधवार को आम आदमी पार्टी ने भी छपार टोल प्लाजा पर पहुंचकर धरना को समर्थन किया। आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष अरविंद बालियान ने भाकियू के पुरकाजी ब्लॉक अध्यक्ष मागेंराम त्यागी को समर्थन पत्र सौपा। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार किसान विरोधी है। मंहगाई चरम सीमा पर है। कृषि कानूनों के विरोध में किसान सडकों पर है परंतु सरकार कोई सुनवाई नही कर रही है।भाकियू के ब्लॉक अध्यक्ष मागेंराम त्यागी ने कहा कि किसानों से बैंक व सहकारी समिति में केसीसी पर वर्ष में दो बार ब्याज वसूला जाता है। उन्होंने कहा कि बकाया गन्ने भुगतान पर भी किसानों को भी ब्याज दिया जाए। अन्यथा किसान आंदोलन की समाप्ति पर आंदोलन किया जायेगा। इस दौरान मुख्य रुप से ब्लॉक उपाध्यक्ष शहजाद त्यागी, ललित त्यागी, मीडिया प्रभारी मोहम्मद फरमान, अमित त्यागी, कयूम अंसारी, राकेश खुड्डा आदि मौजूद रहे। 

chat bot
आपका साथी