एनएच-58 से गुजरी उत्तराखंड की राज्यपाल, सुरक्षा चाकचौबंध

उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य बुधवार दोपहर को हरिद्वार से दिल्ली जाने के दौरान हाईवे-58 से गुजरी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Oct 2019 10:00 AM (IST) Updated:Fri, 25 Oct 2019 06:09 AM (IST)
एनएच-58 से गुजरी उत्तराखंड की राज्यपाल, सुरक्षा चाकचौबंध
एनएच-58 से गुजरी उत्तराखंड की राज्यपाल, सुरक्षा चाकचौबंध

मेरठ,जेएनएन। उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य बुधवार दोपहर को हरिद्वार से दिल्ली जाने के दौरान हाईवे-58 से गुजरी।

राज्यपाल का काफिला जिस समय उत्तराखंड की सीमा से निकला था, मेरठ जिले की सीमा दौराला के दादरी गांव के पास से मोहिउद्दीनपुर चौकी तक चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात कर दी गई। कंकरखेड़ा, पल्लवपुरम और दौराला इंस्पेक्टर पुलिस बल के साथ हाईवे पर पहुंच गए। करीब सौ-सौ मीटर की दूरी पर पुलिसकर्मी मुस्तैदी से खड़े थे। हाईवे पर जहां कट था, वहां ट्रैफिक पुलिसकर्मी थे। सिवाया टोल प्लाजा पर कुछ भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत करने की तैयारी की, मगर राज्यपाल का काफिला बिना रुके ही मेरठ की सीमा को पार कर गया। इंस्पेक्टर पल्लवपुरम जनक सिंह चौहान ने बताया कि उत्तराखंड की राज्यपाल बेबीरानी मौर्य सड़क मार्ग से दिल्ली को रवाना हो गईं, हाईवे पर दो घंटे पहले ही पुलिस मुस्तैद हो गई थी। जाम में फंसा राज्यपाल का काफिला

जासं, गाजियाबाद : उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य का काफिला बुधवार दोपहर को दिल्ली-मेरठ हाईवे पर मोदीनगर में जाम में फंस गया। दोपहर करीब पौने दो जैसे ही उनका काफिला राज चौपले से आगे बढ़ा तो वहां उन्हें हल्का जाम मिला। थोड़ा आगे बढ़ने पर मोदी काम्पलेक्स के सामने उनके काफिले में शामिल सभी वाहनों के पहिये पूरी तरह थम गए। उनके जाम में फंसने की सूचना मिलते ही आनन-फानन में पुलिसकर्मियों ने राज्यपाल के काफिले को निकालने के लिए बस अड्डे की तरफ दौड़ लगा दी। हालांकि, तब तक उनके काफिले के साथ चल रहे पुलिसकर्मियों ने व्यवस्था को खुद ही संभालते हुए किसी तरह उन्हें जाम से निकाला।

chat bot
आपका साथी