बुलंदशहर में कोविड अस्‍पताल में भर्ती चार संक्रमित अभियुक्त फरार, तीन पुलिस ने पकड़े

बुलंदशहर के खुर्जा में रविवार की रात उस वक्‍त हड़कंप मच गया जब वहां पर कोविड-19 एल-2 अस्पताल में भर्ती चार कोरोना संक्रमित चार अभियुक्त फरार हो गए हालांकि तीन अभियुक्‍तों को पुलिस ने रात में ही पकड़ लिया। एक अभी फरार है।

By PREM DUTT BHATTEdited By: Publish:Mon, 28 Dec 2020 08:23 AM (IST) Updated:Mon, 28 Dec 2020 08:23 AM (IST)
बुलंदशहर में कोविड अस्‍पताल में भर्ती चार संक्रमित अभियुक्त फरार, तीन पुलिस ने पकड़े
बुलंदशहर में कोविड अस्‍पताल से चार कोरोना संक्रमित अभियुक्‍त फरार हो गए।

बुलंदशहर, जेएनएन। बुलंदशहर जिले के खुर्जा में कोविड-19 एल-2 अस्पताल में भर्ती चार कोरोना संक्रमित अभियुक्त रविवार की रात को फरार हो गए। जिससे पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों में माहौल बन गया। आनन-फानन में पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक आरोपित पुलिस गिरफ्त से फरार है। जिसकी तलाश में पुलिस कर्मी जुटे हुए हैं।

खुर्जा कोतवाली क्षेत्र के गांव ढाकर निवासी मोनू और रिंकू धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने बीते 19 दिसंबर को गिरफ्तार किए थे। इसके अलावा यामीन निवासी इस्लामाबाद को छेड़छाड़ और असद उर्फ अरशद निवासी कोतवाली देहात बुलंदशहर को चोरी के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया था। चारों आरोपित जांच के दौरान कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। जिसके चलते उन्हें खुर्जा के कोविड-19 एल-2 जटिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां से रविवार देर शाम चारों आरोपित स्वास्थ्य कर्मियों को चकमा देकर फरार हो गए।

इसकी जानकारी होने पर स्वास्थ्य कर्मियों और पुलिस अधिकारी में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आनन-फानन में पुलिसकर्मी आरोपितों की तलाश में जुट गए। पुलिसकर्मियों ने असद उर्फ अरशद को छोड़कर तीनों आरोपितों को पकड़ लिया। एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मामले में तीन आरोपितों को पकड़ लिया गया है, जबकि फरार एक आरोपित की तलाश की जा रही है। उधर सीएमओ डा. भवतोष शंखधर ने बताया कि लापरवाही बरतने वाले स्वास्थ्य कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी