10 दिन में तीन गुना संक्रामक हुआ कोरोना

कोरोना से बचिए..यह पिछली लहर से कई गुना खतरनाक बनकर सामने आ गया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 06:10 AM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 06:10 AM (IST)
10 दिन में तीन गुना संक्रामक हुआ कोरोना
10 दिन में तीन गुना संक्रामक हुआ कोरोना

मेरठ,जेएनएन। कोरोना से बचिए..यह पिछली लहर से कई गुना खतरनाक बनकर सामने आ गया है। महज 10 दिन में मेरठ में वायरस तीन गुना संक्रामक हो गया। इतना ही नहीं, रोजाना इसका तेवर बिगड़ता जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की नई रिपोर्ट के मुताबिक जहा आरटी-पीसीआर की दर साढ़े छह फीसद पार कर गई, वहीं एंटीजन जाच में भी पहली बार एक दिन में सौ से ज्यादा पाजिटिव मिले हैं।

पीसीआर में संक्रमण दर 6.12 व एंटीजन में 2.35 फीसद

मेडिकल कालेज के माइक्रोबायोलोजिस्ट डा. अमित गर्ग कहते हैं कि वायरस में बदलाव ने इसे भयावह बना दिया है। लैब में जाच के दौरान संक्रमण का स्तर रोजाना बढ़ा हुआ मिल रहा है। देश के अन्य क्षेत्रों में जहा वायरस की रिप्रोडक्शन वैल्यू 1.3 है, वहीं यूपी में बढ़कर 2.10 तक पहुंच गई है। सíवलास अधिकारी डा. अशोक तालियान ने जिले में रोजाना हो रहे आरटी-पीसीआर एवं एंटीजन जाच की अलग-अलग रिपोर्ट बनाई है। एक से तीन अप्रैल तक जहा पीसीआर जाच में पाजिटिविटी दर 2.35 प्रतिशत थी, वहीं 10 से 13 अप्रैल के बीच बढ़कर 6.12 प्रतिशत हो गई। वहीं, 13 अप्रैल को 4328 सैंपलों की एंटीजन जाच में पहली बार सौ से ज्यादा मरीज मिले। जिले में एंटीजन जाच में पाजिटिविटी दर पहली बार 2.3 फीसद हो गई है। आरटी-पीसीआर जाच एंटीजन जाच

तारीख सैंपलों की संख्या पाजिटिव सैंपलों की संख्या पाजिटिव

एक अप्रैल 2265 56 2540 08

दो अप्रैल 2720 66 3240 09

तीन अप्रैल 2238 51 3013 07

..........................

10 अप्रैल 3258 130 4006 80

11 अप्रैल 1754 157 3052 59

12 अप्रैल 4384 217 3835 37

13 अप्रैल 2982 193 4328 105

chat bot
आपका साथी