जीएसटी व कोयले की बढ़ती कीमतों पर अनिश्चितकाल हड़ताल का आह्वान

ष्टड्डद्यद्य द्घश्रह्म द्बठ्ठस्त्रद्गद्घद्बठ्ठद्बह्लद्ग ह्यह्लह्मद्बद्मद्ग श्रठ्ठ द्दस्ञ्ज ड्डठ्ठस्त्र ह्मद्बह्यद्बठ्ठद्द ष्श्रड्डद्य श्चह्मद्बष्द्गह्य

By JagranEdited By: Publish:Mon, 23 May 2022 02:03 AM (IST) Updated:Mon, 23 May 2022 02:03 AM (IST)
जीएसटी व कोयले की बढ़ती कीमतों पर अनिश्चितकाल हड़ताल का आह्वान
जीएसटी व कोयले की बढ़ती कीमतों पर अनिश्चितकाल हड़ताल का आह्वान

जीएसटी व कोयले की बढ़ती कीमतों पर अनिश्चितकाल हड़ताल का आह्वान

मेरठ, जेएनएन। उप्र ईंट निर्माता समिति की रविवार को रोहटा के जिटोला भट्ठे पर बैठक आहूत की गई, जिसमें भट्ठा संचालकों ने निर्णय लिया कि आगामी सीजन वर्ष 2022-23 के लिए न तो लेबर बुक करेंगे और न ही भट्ठे पर ईंधन और मिट्टी डलवाएंगे। मेरठ जनपद ईंट निर्माता समिति के प्रेस प्रवक्ता संजय गोयल गोदावरी ने बताया कि उप्र ईंट निर्माता समिति के आह्वान पर मेरठ के सभी भट्टा संचालक आगामी सीजन में अपने ईट भट्ठे नहीं चलाएंगे। बार-बार ज्ञापन देने के बाद भी भट्ठा संचालकों की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जो जीएसटी एक फीसद थी, वह बढ़ाकर छह फीसद कर दी गई है। जो जीएसटी पांच फीसद थी, वह बढ़ाकर 12 फीसद कर दी गई है। इससे चलते ग्राहक जीएसटी नहीं दे पा रहे हैं। ईंटों संचालकों का काम बाधित हो रहा है। उधर, कोयला पिछले वर्ष 10 हजार प्रति टन था, जो आज 25 हजार रुपये प्रति टन हो गया है। व्यापारी विरोधी नीतियों के कारण ईंट सरकारी कार्यों में प्रतिबंधित हो गई हैं। पहले खड़ंजा व नाली-नालों में ईंट का इस्तेमाल होता था, लेकिन, अब इनमें ईंट का इस्तेमाल नहीं होता है। इन सभी मुद्दों को लेकर उप्र ईंट निर्माता समिति के आह्वान पर आगामी सीजन में ईट भट्टा संचालक अनिश्चितकाल के लिए हड़ताल पर रहेंगे।

chat bot
आपका साथी