सीए की परीक्षा मे पहले प्रयास मे चमके मेधावी

इंस्टीट्यूट आफ चार्टर्ड अकाउंटेट्स आफ इंडिया (आइसीएआइ) की नवंबर - दिसंबर 2017 मे आयोजित सीए फाइनल और सीपीटी का रिजल्ट बुधवार को देर शाम निकला।

By Edited By: Publish:Thu, 18 Jan 2018 03:04 AM (IST) Updated:Fri, 19 Jan 2018 01:58 AM (IST)
सीए की परीक्षा मे पहले प्रयास मे चमके मेधावी
सीए की परीक्षा मे पहले प्रयास मे चमके मेधावी

मेरठ : इंस्टीट्यूट आफ चार्टर्ड अकाउंटेट्स आफ इंडिया (आइसीएआइ) की नवंबर - दिसंबर 2017 मे आयोजित सीए फाइनल और सीपीटी का रिजल्ट बुधवार को देर शाम निकला। तो शहर के कई मेधावियो के चेहरे चमक उठे। शहर से सीए दोनो ग्रुप मे छह मेधावी सफल हुए है। इसके अलावा सीए फाइनल ग्रुप मे कई अभ्यर्थी सफलता हासिल करके सीए बनेगे। सौ से अधिक अभ्यर्थी सीए का क्वालीफाईग कोर्स पास किया है।

इस्टीट्यूट ने देश भर मे टॉप 50 सफल छात्रो की मेरिट लिस्ट भी जारी की है। इसके अलावा इस्टीट्यूट सीए फाइनल परीक्षा मे कम से कम 55 फीसदी से अधिक 50 उम्मीदवारो के नामो की सूची भी जारी किया है। मेरठ सेटर से सीए फाइनल बोथ ग्रुप मे छह अभ्यर्थियो ने सफलता हासिल करके सीए बने है। सीए फाइनल फ‌र्स्ट ग्रुप मे 46, सीए फाइनल सेकेड ग्रुप मे 42 अभ्यर्थियो ने सफलता हासिल की है। अलग अलग साल मे सीए फाइनल फ‌र्स्ट ग्रुप और सीए फाइनल सेकेड ग्रुप मे 14 से 15 अभ्यर्थियो ने सफलता हासिल की है, जो सीए बनेगे। उधर, सीए सीपीटी क्वालीफाईग कोर्स मे 112 छात्र छात्राएं सफल हुए है। जो सीए बनने की दौड़ मे शामिल हो गए है।

----------

पूरे देश से 9479 अभ्यर्थी बनेगे सीए

पूरे देश सीए ग्रुप वन मे कुल 39328 अभ्यर्थियो ने परीक्षा दी थी, इसमे 6257 पास हुए है। जिनका पास प्रतिशत 15.91 फीसद है। ग्रुप दो मे 39753 अभ्यर्थियो मे से 6006- 15.11 फीसद सफल हुए है। बोथ ग्रुप मे 30054 मे 6841 सफल हुए जिनका पास प्रतिशत 22.76 है। कुल मिलाकर इस बार देश भर मे 9479 नए सीए बनेगे।

----------

सीए की परीक्षा मे पहले प्रयास मे मारी बाजी

मेरठ से सीए फ‌र्स्ट और सेकेड दोनो ग्रुप को एक साथ पास करने वाले मेधावियो मयंक गोयल, विकास मलिक, जूही रस्तोगी, नताशा गौर, सव्यकांत, आयुषी गुप्ता है। जो सीए बने है। इसके अलावा कई अभ्यर्थी ऐसे भी है, जिन्होने पिछले साल सीए फ‌र्स्ट ग्रुप पास की थी, और इस साल सीए का दूसरा ग्रुप पास करके सीए बनेगे। छह अभ्यर्थियो ने अपने पहले प्रयास मे सीए का दोनो ग्रुप पास किया है। दोनो ग्रुप मे पहले प्रयास मे सीए बने सव्यकांत ने 10वी, 12वी की परीक्षा केएल इंटरनेशनल स्कूल से पास करने के बाद सीए की तैयारी की और सफलता हासिल की। सरस्वती शिशु मंदिर से बारहवी करने के बाद सीए की परीक्षा मे जुटे मयंक गोयल ने भी अपने पहले प्रयास मे सीए फाइनल का दोनो ग्रुप पास किया। मवाना रोड की पूर्णिमा भोला ने सीए फाइनल मे सफलता हासिल की है। पूर्णिमा ने सोफिया ग‌र्ल्स स्कूल से दसवी और बारहवी की, उसके बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से वर्ष 2015 मे बीकाम की परीक्षा पास की। बीकाम के साथ पूर्णिमा सीए मे सफल हुईं।

chat bot
आपका साथी