Bulandshahar Coronavirus News: बुलंदशहर में कोरोना के 19 नए कोरोना संक्रमित मिले, 60 मरीज हुए डि‍स्‍चार्ज

Bulandshahar Coronavirus Update बुलंदशहर में शुक्रवार को कोरोना के 19 नए पॉजिटिव केस मिले हैं। वहीं 60 लोगों ने कोरोना से जंग जीत ली है। इस तरह कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4085 पहुंच गई है। इनमें 3758 ठीक हो चुके हैं।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Fri, 16 Oct 2020 08:52 PM (IST) Updated:Fri, 16 Oct 2020 08:52 PM (IST)
Bulandshahar Coronavirus News: बुलंदशहर में कोरोना के 19 नए कोरोना संक्रमित मिले, 60 मरीज हुए डि‍स्‍चार्ज
बुलंदशहर में कोरोना के 19 नए कोरोना संक्रमित मिले।

बुलंदशहर, जेएनएन। जनपद में कोरोना संक्रमण की चैन अभी टूट नहीं पा रही है। जिले में शुक्रवार को कोरोना के 19 नए पॉजिटिव केस मिले हैं। वहीं 60 लोगों ने कोरोना से जंग जीत ली है। इस तरह कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4085 पहुंच गई है। इनमें 3758 ठीक हो चुके हैं। 255 कोरोना मरीजों का उपचार चल रहा है। विभागीय आंकड़ों में 68 की मौत हो चुकी है।शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की जारी रिपोर्ट के अनुसार नगर क्षेत्र के विभिन्न मोहल्‍लों में 13 पॉजीटिव केस मिले हैं। वहीं खुर्जा, स्याना, शिकारपुर, गुलावठी, सिकंदराबाद और ऊंचागांव में एक-एक पॉजीटिव केस की पुष्टि हुई है। पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा केस बुलंदशहर नगर में मिले हैं। इनमें जिला सर्विलांस अधिकारी व एसीएमओ डा. रोहताश यादव ने बताया कि अधिकांश देहात क्षेत्रों में संक्रमण की चैन को तोड़ दिया गया है। बाकी क्षेत्रों में जांच के बाद कंटेनमेंट जोन बनाकर चैन को तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी