Olympian Neeraj Chopra ओलंपियन नीरज चोपड़ा संग छोटे पर्दे पर दिखेंगी बागपत की वैष्णवी और आरवी

बागपत के खेकड़ा की दो बेटियों ने टोक्यो ओलिंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा के साथ एक विज्ञापन को दिल्ली के बवाना स्थित राजीव गांधी स्टेडियम में शूट किया। जैवलिन थ्रोअर बेटियों वैष्णवी व आरवी ने बताया कि नीरज चोपड़ा ने उनसे रोजाना प्रैक्टिस करने को कहा है।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Fri, 08 Oct 2021 07:00 AM (IST) Updated:Fri, 08 Oct 2021 07:00 AM (IST)
Olympian Neeraj Chopra ओलंपियन नीरज चोपड़ा संग छोटे पर्दे पर दिखेंगी बागपत की वैष्णवी और आरवी
ओलंपियन नीरज चोपड़ा संग बागपत की वैष्णवी और आरवी

बागपत, जागरण संवाददाता। टोक्यो ओलिंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन करने वाले नीरज चोपड़ा संग छोटे पर्दे पर विज्ञापन में बागपत के खेकड़ा की दो बेटियां भी दिखेंगी। जैवलिन थ्रोअर दोनों बेटियां विज्ञापन में भाला फेंकती व नीरज के साथ प्रैक्टिस करती नजर आएंगी। स्वजन व उनके परिचित गदगद हैं।

अहिरान मोहल्ला निवासी यूपी पुलिस के हेड कांस्टेबल संदीप यादव भाला फेंक के नेशनल खिलाड़ी हैं। दर्जनों पदक उनके नाम है। उनकी आठ वर्षीय पुत्री वैष्णवी व भतीजी आठ वर्षीय आरवी पुत्री अरविंद यादव स्कूल स्तरीय भालाफेंक प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर चुकी हैं। वैष्णवी बागपत के एनएस पब्लिक स्कूल में जबकि आरवी नोएडा में पढ़ रही हैं।

राजीव गांधी स्टेडियम में शूट हुआ विज्ञापन

दो दिन पहले दोनों बेटियों ने टोक्यो ओलिंपिक में जैवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा के साथ एक प्राइवेट कंपनी के विज्ञापन को दिल्ली के बवाना स्थित राजीव गांधी स्टेडियम में शूट किया। वैष्णवी ने बताया कि नीरज चोपड़ा ने रोजाना प्रैक्टिस करने को कहा है। दोनों बहनों का लक्ष्य नीरज की तरह जैवलिन थ्रो में ओलिंपिक में देश के लिए गोल्ड मेडल जीतना है। जल्द ही यह एड लांच होने वाला है।

गुरु ने किया सहयोग

संदीप ने बताया कि कोणार्क विद्यापीठ स्कूल के प्रबंधक देवेन्द्र धामा उनके खेल गुरु रहे हैं। हाल में उन्होंने बच्चियों को प्रैक्टिस करने के लिए स्कूल का मैदान दिया है। जरूरत के अन्य सामान भी मुहैया कराते हैं। जब वह छुट्टी आते हैं तो दोनों बेटियों को खेल की बारीकियां समझाते हैं।

chat bot
आपका साथी