Shramik Special Train: घर जाने की हसरत रह गई अधूरी, ट्रेन में ही पूरा हो गया सफर Saharanpur News

Shramik Special Train मंगलवार को लुधियाना से अमेठी के लिए श्रमिक ट्रेन रवाना हुई। इसमें जा रहे प्रवासी कामगार की अचानक त‍बीयत खराब हुई जिससे उसकी मौत हो गई।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Tue, 26 May 2020 11:10 PM (IST) Updated:Tue, 26 May 2020 11:10 PM (IST)
Shramik Special Train: घर जाने की हसरत रह गई अधूरी, ट्रेन में ही पूरा हो गया सफर Saharanpur News
Shramik Special Train: घर जाने की हसरत रह गई अधूरी, ट्रेन में ही पूरा हो गया सफर Saharanpur News

सहारनपुर, जेएनएन। लुधियाना से श्रमिक स्पेशल ट्रेन से अमेठी जा रहे प्रवासी कामगार की अचानक ट्रेन में तबीयत खराब हो गई। ट्रेन को सहारनपुर रुकवा कर उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। प्रवासी का बेटा भी साथ था।

यह है मामला

मंगलवार को लुधियाना से अमेठी के लिए श्रमिक ट्रेन रवाना हुई। इसमें 1100 से अधिक प्रवासी कामगार सवार थे। इसी ट्रेन में जिला अमेठी के थाना गौरीगंज के गांव ओरिपुर निवासी 65 वर्षीय दयाबख्श पुत्र सोमनाथ अपने बेटे रामनाथ सिंह के साथ सवार थे। पिता-पुत्र अमेठी जा रहे थे। इंस्पेक्टर जीआरपी राशिद अली खान ने बताया कि यह ट्रेन शाम करीब पौने छह बजे सहारनपुर से गुजरने वाली थी। तभी सूचना मिली कि दयाबख्श की तबीयत खराब हो गई है। स्टेशन अधीक्षक कपिल शर्मा से बात कर ट्रेन को रुकवाया गया और दयाबख्श और उनके बेटे को ट्रेन से उतारकर एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया गया जहां डॉक्टरों ने दयाबख्श को मृत घोषित कर दिया। इंस्पेक्टर ने बताया कि जब बुजुर्ग को ट्रेन से उतारा गया तब वे बेहोश थे। उधर, सीएमओ डा. बीएस सोढ़ी ने बताया कि दयाबख्स मधुमेह के रोगी थे। कोरोना सैंपल लेकर पोस्टमार्टम कराया जाएगा। 

chat bot
आपका साथी