यूजी की 13वीं कटऑफ जारी, सैकड़ों होंगे मायूस

By Edited By: Publish:Tue, 02 Sep 2014 02:39 AM (IST) Updated:Tue, 02 Sep 2014 02:39 AM (IST)
यूजी की 13वीं कटऑफ जारी, सैकड़ों होंगे मायूस

मेरठ : चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय ने सोमवार की रात को यूजी की 13वीं कटऑफ जारी कर दी। इसमें दोबारा से आवेदन करने वाले करीब साढ़े छह हजार अभ्यर्थियों की वजह से एडेड व राजकीय कालेजों की आखिरी मेरिट भी हाई गई है। एडेड व राजकीय कालेजों में कुछ सीटें रिक्त हैं, जिसमें हाई मेरिट वाले अभ्यर्थियों को एडमिशन मिल पाएगा।

विवि ने परंपरागत और प्रोफेशनल सभी यूजी कोर्स में प्रवेश के लिए मेरिट जारी की है। इसमें प्रोफेशनल और सेल्फ फाइनेंस कालेजों में भी एडमिशन होंगे। एडेड कालेजों की खाली सीटें इस मेरिट से भर जाएंगी। हालांकि इस मेरिट से सैकड़ों छात्र मायूस होंगे। यूजी की 13वीं मेरिट से दो और तीन सितंबर तक एडमिशन होंगे। कालेजों को तीन सितंबर को शाम चार बजे तक सीट कनफर्म करना होगा। इसके बाद एडेड कालेजों की मेरिट जारी नहीं की जाएगी। वहीं परास्नातक कोर्स में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का आज (दो सितंबर) अंतिम दिन है।

शहर के एडेड कालेजों की कटऑफ

मेरठ कालेज

कोर्स - सामान्य ओबीसी एससी

बीए 60.70 60.20 60.20

बीकॉम 72.80 71.80 67.20

बायो 63 62.93 53.80

मैथ्स 77 76.60 75.64

स्टेट. 70.80 72.80 66.40

--------

एनएएस

बीए 60 59.80 59

बीकॉम 68 67.2 59

बायो 64 63 58.60

मैथ्स 76.20 75.80 70.40

स्टेट. 72.80 70.60 66.20

------------

डीएन कालेज

बीकॉम 63.20 0 64

बायो 64 63 55.60

मैथ्स 77 76.60 72.20

स्टेट. 70 64.15 65.40

------

आरजी कालेज

बीए 56.60 56 55.80

बीकाम 71.20 70.80 65.60

---------

इस्माईल पीजी कालेज

बीए 55.20 55 -

बीकॉम 80.60 66.20 55.20

मैथ्स 72.20 50.40 51.60

----------

कनोहर लाल डिग्री कालेज

बीए 51.20 50.40 50.60

बीकॉम 65.60 60.80 -

---------

शहीद मंगल पांडे राजकीय डिग्री कालेज

बीए 51 49.20 50.60

बीकॉम 61.40 57.40 51.80

बायो 55.60 0 -

मैथ्स 69.60 0 -

chat bot
आपका साथी