पुलिस ने चलाया चेकिग अभियान, काटा चालान

नगर के सहादपूरा के तिराहे पर पुलिस ने दो पहिया वाहन चेकिग अभियान चलाया इस दौरान पुलिस ने कई वाहनों का चालान भी काटा गया । तिराहे पर वाहन चेकिग अभियान में एक एस आई व पांच पुलिसकर्मी तीन सवारी के वाहनों के साथ बिना हेलमेट के चल रहे वाहनों को रोक कर उनकी गहन तलाशी के साथ उनके कागजात भी चेक किया जा रहा था । पुलिस के वाहन चेकिग से कई वाहन तो ऐसे थे कि वहा से मुडकर वापस हो रहे थे । एस आई राकेश कुमार प्रभाकर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 Jan 2020 06:04 PM (IST) Updated:Wed, 29 Jan 2020 06:04 PM (IST)
पुलिस ने चलाया चेकिग अभियान, काटा चालान
पुलिस ने चलाया चेकिग अभियान, काटा चालान

जागरण संवाददाता मऊ : नगर के सहादपुरा के तिराहे पर पुलिस ने दो पहिया वाहन चेकिग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने कई वाहनों का चालान भी काटा। तिराहे पर वाहन चेकिग अभियान में एक एसआइ व पांच पुलिसकर्मी तीन सवारी के वाहनों के साथ बिना हेलमेट के चल रहे वाहनों को रोक कर उनकी गहन तलाशी ली। साथ ही उनके कागजात भी चेक किया। पुलिस के वाहन चेकिग से वाहन चालकों में अफरातफरी का माहौल था। बिना कागजात व हेलमेट के वाहन चालक वहां से मुड़कर वापस हो जा रहे थे। एसआइ राकेश कुमार प्रभाकर ने बताया कि मिर्जाहादीपुरा, गाजीपुर तिराहा तथा रोडवेज की तरफ से आ रहे तीन सवारी वाहनों व बिना हेलमेट के चलाने वालों वाहनों को तलाशी के साथ उनके कागजात को चेक किया जा रहा है। जिन वाहनों के कागजात नहीं हैं उनका चालान किया जा रहा है। साथ ही ऐसे वाहन जिनके कागजात नहीं हैं, ऐसे गाड़ियों को सीज भी किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी