सड़क से कूड़ा हटाने उतरे एनसीसी कैडेट

शहर के डीसीएसके पीजी कालेज से मेगा स्वच्छता पखवारा के अंतर्गत एनसीसी कैडेट ने सहादतपुरा क्षेत्र की कई कालोनियों में प्लागिग कार्यक्रम आयोजित कर सड़क के किनारे बिखरे पड़े प्लास्टिक एवं अन्य कचरों को साफ किया। इस दौरान एनसीसी के छात्रों ने मुहल्लेवासियों को घर से निकलने वाले कचरे को सही स्थान पर रखने का संदेश दिया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 07 Dec 2019 05:17 PM (IST) Updated:Sat, 07 Dec 2019 05:17 PM (IST)
सड़क से कूड़ा हटाने उतरे एनसीसी कैडेट
सड़क से कूड़ा हटाने उतरे एनसीसी कैडेट

जागरण संवाददाता, मऊ : शहर के डीसीएसके पीजी कालेज से मेगा स्वच्छता पखवारा के अंतर्गत एनसीसी कैडेट ने सहादतपुरा क्षेत्र की कई कालोनियों में प्लागिग कार्यक्रम आयोजित कर सड़क के किनारे बिखरे पड़े प्लास्टिक एवं अन्य कचरों को साफ किया। इस दौरान एनसीसी के छात्रों ने मोहल्लेवासियों को घर से निकलने वाले कचरे को सही स्थान पर रखने का संदेश दिया।

इससे पहले प्लागिग कार्यक्रम को डीसीएसके पीजी कालेज प्रांगण से हरी झंडी दिखाकर एसोसिएट प्रोफेसर डा.शर्वेश पांडेय ने रवाना किया। इधर, कालेज बाहर निकलते ही खेलते-कूदते एनसीसी कैडेट ने सड़क के किनारे बिखरी गंदगी को हटाना शुरू कर दिया। कालेज कैंपस से होकर रेलवे स्टेशन रोड, रोडवेज से बालनिकेन तिराहा, जिला महिला चिकित्सालय रोड सहित सहादतपुरा की कई गलियों में साफ-सफाई का कार्य किया। छात्र अपने साथ थैला लेकर निकले थे, जिसमें रास्ते में बिखरे कागज, पालीथिन व खाद्य वस्तुओं के पालीथिन के फेंक दिए गए पैकेटों को भर ले रहे थे। कालेज प्रांगण में पुन: वापस आए छात्रों की कार्यशाला में एसोसिएट प्रोफेसर डा.शर्वेश पांडेय ने कहा कि राष्ट्रीय शक्ति के निर्धारण में युवाओं की भूमिका अहम है। कहा कि हमारा परिवेश जितना साफ-सुथरा होगा, लोग उतने ही स्वस्थ होंगे। 92वीं एनसीसी बटालियन गाजीपुर के कमांडिग आफिसर के निर्देश पर आयोजित कार्यक्रम में कैप्टन डा.बाबूलाल ने छात्रों को सफाई के महत्व से परिचित कराया। इस अवसर पर एसोसिएट प्रोफेसर डा.चंद्रप्रकाश राय, डा.हरीलाल, डा.सुरेश सिंह, डा.सुधीर सिंह, मनीष आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी