करें राष्ट्र का निर्माण बनाएं मिट्टी से सोना..

राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर का शुभारंभ रविवार को लालसर कृषक पीजी कॉलेज टकटेऊवा रामपुर में आरंभ हुआ। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ युवाओं ने आओ करें राष्ट्र निर्माण बनाएं मिट्टी से अब सोना.. गीत गाकर अपने लक्ष्य व उद्?देश्य स्पष्ट किए।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Nov 2019 07:00 PM (IST) Updated:Sun, 24 Nov 2019 07:00 PM (IST)
करें राष्ट्र का निर्माण
बनाएं मिट्टी से सोना..
करें राष्ट्र का निर्माण बनाएं मिट्टी से सोना..

जासं, बोझी (मऊ) : राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर का शुभारंभ रविवार को लालसर कृषक पीजी कॉलेज टकटेऊवा रामपुर में आरंभ हुआ। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ युवाओं ने आओ करें राष्ट्र निर्माण, बनाएं मिट्टी से अब सोना.. गीत गाकर लक्ष्य व उद्देश्य स्पष्ट किए।

शिविरार्थी छात्र-छात्राओं विद्यालय प्रांगण की सफाई के साथ व्यायाम किया, कबड्डी खेला। टीम ए ने बी टीम को 15-13 के अंतर से हराया। गायत्री, सरिता, सुमन, पूजा, शोभा, गोल्डी ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। शुभारंभ करते महाविद्यालय के प्रबंधक सूर्यभान यादव ने कहा कि इस योजना का उद्देश्य राष्ट्र के निर्माण में जज्बा लाते हुए सहयोग करना सिखाता है। प्राचार्य रवींद्रकांत वर्मा, हवलदार चौहान, घनश्याम पटेल, उदयभान, पुष्पा राय, मिथिलेश, संध्या आदि थे।

chat bot
आपका साथी