घर के अंदर अदा होगी ईद की नमाज

ईद का पर्व मुस्लिम धर्म के सभी लोग संयमित रहकर घरों में ही मनाएं। लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन करें। एक-दूसरे के घरों पर सेंवइयां खाने न जाएं। नमाज के बाद एक-दूसरे से हाथ न मिलाएं। ईंद की बधाइयां देने के लिए गले न मिलें। यह बातें मुहम्मदाबाद गोहना के एसडीएम सीएल सोनकर ने रविवार को कोतवाली परिसर में समाज के संभ्रांत व्यक्तियों की बैठक में कही।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 May 2020 05:56 PM (IST) Updated:Sun, 24 May 2020 05:56 PM (IST)
घर के अंदर अदा होगी ईद की नमाज
घर के अंदर अदा होगी ईद की नमाज

जासं, वलीदपुर (मऊ) : कोतवाली परिसर में रविवार को पीस कमेटी की बैठक हुई। जिसमें मुहम्मदाबाद गोहना के एसडीएम सीएल सोनकर ने कोरोना को देखते हुए ईद का पर्व संयमित रहकर अपने घरों में ही मनाएं। कहा एक दूसरे के घर जाने से बचने के साथ ही गले या हांथ मिलाने बचे। इस दौरान उन्होंने लॉकडाउन का पालन करते हुए पर्व मानने की सभ्रांत लोगों से अपील की। इसके साथ ही सभ्रांत लोगों के साथ बैठक में पर्व पर शांति व्यवस्था में सहयोग की अपील की। कोतवाली प्रभारी नीरज पाठक ने कहा कि ईद का पर्व खुशी से मनाएं। कहीं किसी प्रकार की कोई दिक्कत लगे तो पुलिस का सहयोग लें। इस अवसर पर खैराबाद चौकी प्रभारी संतोष यादव, चौकी इंचार्ज अजय त्रिपाठी, प्रदीप श्रीवास्तव, अबरार अहमद आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी