एंबुलेंस को रोककर एनएच पर रास्ता जाम

राष्ट्रीय मध्याह्न भोजन रसोइया फ्रंट के बैनर तले प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय में तैनात रसोइयों ने सोमवार को तहसील मुख्यालय स्थित रामलीला मैदान में धरना-प्रदर्शन किया। मौके पर अधिकारियों के न पहुंचने से आक्रोशित रसोइयों ने तहसील गेट के पास दोपहर 3.10 बजे एनएच-24 जाम कर दिया। सीओ आरबी ¨सह व कोतवाल हेमंत कुमार ने समझाने का प्रयास किया लेकिन रसोइयां जिलाधिकारी व बेसिक शिक्षाधिकारी को मौके पर बुलाने को लेकर अड़ी रही। प्रदर्शनकारी महिलाएं एंबुलेंस को भी नहीं जाने दे रही थीं। अधिकारियों के समझाने पर एंबुलेंस को जाने दिया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 15 Oct 2018 11:50 PM (IST) Updated:Mon, 15 Oct 2018 11:50 PM (IST)
एंबुलेंस को रोककर एनएच पर रास्ता जाम
एंबुलेंस को रोककर एनएच पर रास्ता जाम

जासं, जमानियां (गाजीपुर) : राष्ट्रीय मध्याह्न भोजन रसोइयां फ्रंट के बैनर तले प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय में तैनात रसोइयों ने सोमवार को तहसील मुख्यालय स्थित रामलीला मैदान में धरना-प्रदर्शन किया। आक्रोशित रसोइयों ने तहसील गेट के पास दोपहर 3.10 बजे एनएच-24 जाम कर दिया। सीओ आरबी ¨सह व कोतवाल हेमंत कुमार समझाने का प्रयास किए लेकिन रसोइयां डीएम व बीएसए को मौके पर बुलाने को लेकर अड़ी रहीं। प्रदर्शनकारी एंबुलेंस को भी नहीं जाने दे रहीं थीं। अधिकारियों के समझाने पर एंबुलेंस को जाने दिया। जिलाध्यक्ष शंभू राय ने आरोप लगाया कि अधिकारी समस्याओं का निस्तारण नहीं कर रहे हैं। रसोइयां चमेली देवी ने कहा कि पिछले साल पांच माह से मानदेय नहीं मिला है। धरना में संजय ¨सह, भगमानी, सरोज, मीना, गीता, प्रेमलता, संजू, रुपमिला देवी, कलावती, किरण, निर्मल, संगीता, सहजादी, शबाना, ¨चता, मनकेशरी आदि शामिल थीं। अध्यक्षता शंभू राय व संचालन श्रीनारायण यादव ने किया।

chat bot
आपका साथी