82 श्रमिक लाभार्थियों को 64 लाख स्वीकृत

जागरण संवाददाता मऊ उप्र भवन एवं अन्य सन्निनिर्माण कर्मकार बोर्ड द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 03:25 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 03:25 PM (IST)
82 श्रमिक लाभार्थियों को 64 लाख स्वीकृत
82 श्रमिक लाभार्थियों को 64 लाख स्वीकृत

जागरण संवाददाता, मऊ : उप्र भवन एवं अन्य सन्निनिर्माण कर्मकार बोर्ड द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के तहत शासन की तरफ से जनपद के 82 श्रमिक लाभार्थियों के लिए 64 लाख रुपये स्वीकृत किया गया है। इनके खाते में जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल के निर्देश पर जल्द ही धनराशि भेज दी जाएगी। इसके लिए सारी प्रक्रियाओं को विभाग द्वारा पूरा किया जा रहा है।

सरकार की तरफ श्रमिकों के लिए तमाम योजनाएं संचालित की जा रही हैं। जनजागरूकता के अभाव में अभी तमाम ऐसे श्रमिक हैं जिनको योजनाओं की जानकारी ही नहीं है। इसकी वजह से तमाम श्रमिक योजनाओं से वंचित हो जा रहे हैं। वह इस तरह के आवेदन ही नहीं कर पाते हैं।

अब तक करीब एक लाख से अधिक श्रमिकों का रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है। जनपद में नौ लाख श्रमिकों के पंजीकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। दिव्यांग अक्षमता पेंशन सहायता के तहत श्रमिक की मृत्यु होने पर सरकार की तरफ से दो लाख रुपये प्रति श्रमिक के लाभार्थी को दिया जा रहा है। अंत्येष्टि सहायता के लिए अलग से 25 हजार रुपये दिए जा रहे हैं। इसी प्रकार निर्माण कामगार के कन्या विवाह के लिए सरकार की तरफ से 55 हजार रुपये प्रदान किया जा रहा है। दिव्यांगता अक्षमता पेंशन सहायता के लिए 17 लाभार्थियों के लिए 34 लाख रुपये, अंत्येष्टि सहायता योजना के तहत 19 श्रमिक परिवारों को 475000 रुपये व निर्माण कामगार कन्या विवाह योजना के तहत 46 श्रमिकों की बेटियों की शादी के लिए कुल 25 लाख 30 हजार रुपये प्रदान किया जाएगा। इस प्रकार कुल 64 लाख 5 हजार रुपये स्वीकृत कर लिया गया है। इसी प्रकार तमाम अन्य योजनाओं में भी श्रमिकों के लाभार्थियों को लाभान्वित किया जा रहा है।

तमाम श्रमिकों को सरकार की योजनाओं की जानकारी नहीं हो पा रही है। इसकी वजह से वह वंचित हो जा रहे हैं। ऐसे में श्रमिक हर हाल में अपना आनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा लें। ताकि सरकार की तरफ से मिल रही सारी सुविधाओं से उनको लैस किया जा सके।

-एमएल पाल, असिस्टेंट लेबर कमिश्नर मऊ

chat bot
आपका साथी